अगले साल से मंदार में दिग्विजय पर्वतारोहण भी : अश्विनी चौबेजल्द ही पर्यटन मंत्री भी आयेंगे बांका, लेंगे जायजामंदार मैराथन में खूब दौड़ा बांकाधावकों ने लगायी 14 किलोमीटर की दौड़दुमका के प्रवेश व शेखपुरा की खुशबू रहे प्रथमआलाधिकारी व जनप्रतिनिधयों की रही भीड़भाजपा के ही अधिक थे नेता-कार्यकर्ताप्रतिनिधि, बौंसीमंदार पर्वत के समीप सोमवार को पांचवें दिग्विजय मंदार मैराथन का आयोजन हुआ. इसमें प्रथम स्थान पर दुमका के प्रवेश सैनी रहे. उन्होंने मैराथन को पूरा करने में आधे घंटे का वक्त लिया. कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ मंदार में जुटने लगी थी. देश के कोने-कोने से इसमें प्रतिभागी आये थे. महिला व पुरुष मिला कर करीब 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम मेंं भाग लेने बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व सांसद पुतुल सिंह पहुंची थी. मैराथन को प्रारंभ करने से पूर्व गुब्बारा उड़ाया गया. इसके बाद सांसद के अलावा, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी, उपाध्यक्ष नीलम सिंह, कुमार त्रिपुरारी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. केंद्र ने मंदार के लिए दिया विशेष पैकेज : चौबेअश्विनी चौबे ने कहा कि अगले साल से दिग्विजय मंदार मैराथन में दिग्विजय पर्वतारोहण भी होगा. मंदार विश्व धरोहर है. इसके सानिध्य में सभी का एक साथ मिल कर दौड़ना हमारी एकजुटता का प्रतीक है. स्व दिग्विजय सिंह ने मंदार को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने का सपना देखा था. जो कुछ भी आज काम हो रहा है, उसकी नींव उन्होंने ही रखी थी. बांका में रेल को उन्होंने अपनी उपलब्धि बताया. साथ ही केंद्र के पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के जल्द मंदार आने की बात की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने मंदार के लिए स्पेशल पैकेज दिया है, जिसका भूमि पूजन जल्द होगा. मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने आये लड़कों एवं लड़कियों से कहा, उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति कर लो. बेटियों को बचाने की अपील की और कहा कि बिटिया जब महान बनेगी तब भारत महान बनेगा. दादा ने खेल व खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित : पुतुलवहीं पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने दादा को स्मरण करते हुए कहा कि ये तेरा है, ये मेरा है, ये छोटे लोग सोचते हैं. उन्होंने कभी इस ढर्रे पर राजनीति नहीं की. खेल और खिलाड़ियों को उन्होंने बहुत प्रोत्साहित किया. यही वजह है कि उनकी याद में मैराथन का आयोजन पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है. उन्होने सभी धावकों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों एवं तमाम लोगों का धन्यवाद दिया. प्रवेश सैनी व खुशबू रहे अव्वलपुरुष धावकों ने करीब सात किमी की दूरी में फैले मंदार परिक्रमा पथ की दो बार परिक्रमा की. प्रथम स्थान पर दुमका के प्रवेश सैनी, दूसरे स्थान पर इलाहाबाद के मुकेश कुमार यादव, तीसरे स्थान पर दुमका के रंजित किस्कू, चौथे स्थान पर राजराना, पांचवें का मो रुस्तम और छठे स्थान पर कुमुद रंजन सभी दुमका कुल मिला कर पुरुषों के दौड़ में झारखंड का ही दबदबा रहा. जबकि महिला वर्ग में शेखपुरा की खुशबू कुमारी ने बाजी मारी. उसने 30 मिनट में दौड़ पूरी की. इसी जिले की प्रतिमा टुडू दुसरे स्थान पर एवं दुमका की नीलू सिंह ने तीसरा स्थान चौथे स्थान पर भागलपुर की प्राची पायल एवं पाचवें स्थान पर बौसी के सिमरा की बेटी सरिता कुमारी सोरेन रही. सभी विजयी प्रतिभागियों को मंदार के समीप बने आयोजन स्थल पर ही पुरस्कार दिया गया. मैराथन के लिए मंदार के चोरों ओर बने परिभ्रामण पथ को ट्रैक बनाया गया था. विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 21 हजार, दूसरे स्थान के लिए 11 हजार एवं तिसरे स्थान पाने वाले को 5 हजार नगद इनाम दिये गये. चौथे से छठे स्थान वाले धावकों एवं धाविकाओं को जूता दिया गया. दोनों वर्गों में पचास पचास धावकों को सांत्वना पुरस्कार मिला. पूर्व केन्दीय मंत्री स्. दिग्विजय सिंह की याद में गिद्धौर फाउण्डेशन, डीएस फाउण्डेशन, लायन्स क्लब बौंसी, ग्रामीण विकास समिति बांका ने द्धारा आयोजित किया गया था. मैराथन में हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. मंच का संचालन कुंदन सिंह एवं शिवकुमार साह ने किया. मौके पर जुटे आला अधिकारी व जनप्रतिनिधिमौके पर जिला खेल पदाधिकारी दीपक राघवेंद्र, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर त्रिपुरारी सिह, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, के अलावेपूर्व विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा, केदार सिंह, अर्जित शाश्वत चौबे, भाजपा के प्रदेश क्रीड़ा मंच के उपाध्यक्ष मनोज यादव, हम की जिलाध्यक्ष नजराना परवीन, लोजपा जिलाध्यक्ष वेवी यादव, अमरपुर प्रमुख नीतु सिह, नंदकिशोर पंडित, मृगेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, श्यामसुंदर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में राजु सिंह, विष्वजीत सिंह, विक्की मिश्रा, दिलीप सर्राफ, ब्रजकिशोर सिंह, जयवंत सिंह, पंकज दास, देवाशीष पांडेय, सोनू चौधरी, अमित कुमार, धनंजय साह, वंटी पाठक, गुलशन सिंह, वरुण भगत, नंदन कुमार, अंजन प्रसाद, मंटु सिह आदि ने सहयोग किया. इन शारीरिक शिक्षकों ने मैराथन दौड़ में सहयोग किया. श्रीकांत पांडेय, रामकिशोर सिंह, नवल कुमार घोष संतोष सिंह, नीलकंठ कुमार, सीताराम यादव, मनोरंजन कुमार, मिथलेश पासवान, पंकज कुमार, विनोद कुमार झा, प्रदीप सिंह, अजय कुमार और ब्रज मोहन मंडल थे.
BREAKING NEWS
अगले साल से मंदार में दग्विजिय पर्वतारोहण भी : अश्विनी चौबे
अगले साल से मंदार में दिग्विजय पर्वतारोहण भी : अश्विनी चौबेजल्द ही पर्यटन मंत्री भी आयेंगे बांका, लेंगे जायजामंदार मैराथन में खूब दौड़ा बांकाधावकों ने लगायी 14 किलोमीटर की दौड़दुमका के प्रवेश व शेखपुरा की खुशबू रहे प्रथमआलाधिकारी व जनप्रतिनिधयों की रही भीड़भाजपा के ही अधिक थे नेता-कार्यकर्ताप्रतिनिधि, बौंसीमंदार पर्वत के समीप सोमवार को पांचवें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement