21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य धारा से जुड़ कर करें समाज का विकास

मुख्य धारा से जुड़ कर करें समाज का विकास फोटो 17 बांका 4 : नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार बेलहर. पुलिस पब्लिक समन्वय के तहत बांका एसपी के निर्देश पर समाज की मुख्य धारा से भटक कर नक्सलियों के साथ जाकर अपने ही समाज पर अत्याचार कर रहे लोगों को संदेश देने के लिए नुक्कड़ […]

मुख्य धारा से जुड़ कर करें समाज का विकास फोटो 17 बांका 4 : नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कलाकार बेलहर. पुलिस पब्लिक समन्वय के तहत बांका एसपी के निर्देश पर समाज की मुख्य धारा से भटक कर नक्सलियों के साथ जाकर अपने ही समाज पर अत्याचार कर रहे लोगों को संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन रविवार को थाना चौक पर किया गया. झारखंड के चाइवासा की संस्थान इंद्रधनुष के कलाकारों ने भटके राही नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया. पैसे के लालच में गांव के स्कूल, अस्पताल, पुल – पुलिया, सड़क आदि को डायनामाइट से उड़ाने को गलत बताया. गांव में ही जन अदालत लगाकर अपने ही सगे संबंधी को पुलिस मुखबिरी के आरोप में जान से मारने की बात कही. नक्सली होने की वजह से लोग अपने बूढ़े बाप एवं बीमार बहन की चाह कर भी कोई सहायता नहीं कर सकते. सुविधाएं नक्सली पहले ही समाप्त कर चुके होते हैं. नक्सली होने की वजह से समाज भी उनसे कटा रहता है. नाटक के माध्यम से नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की. नाटक में मुकुल कुमार, सुशांत कुमार, अभिषेक कुमार, अनामिका कुमारी, आदित्य कुमार व निदेशक अनुपम गोस्वामी थे. मौके पर एएसपी एल के पांडेय, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अनिल पासवान, सुजाता कुमारी, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, पुअनि राजवर्धन कुमार, अभिषेक कुमार, अंबिका प्रसाद यादव, सअनि रामा शंकर यादव, जयराम मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें