कटोरिया : मकर संक्रांति पर्व को लेकर बुधवार को कटोरिया एवं आसपास के सभी बाजारों में खरीदारी हेतु ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी़ सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक बाजार के अधिकांश दुकानों पर ग्राहक कतारबद्ध होकर लड़ुआ बनाने की सामग्री, तिलकुट एवं सब्जी आदि की खरीदारी करते रहे़.
ग्राहकों की भीड़ एवं अतिक्रमण के कारण कटोरिया बाजार में हर दस मिनट पर जाम की स्थिति बनती रही़ इसमें आमजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी़ खास कर बाइक व साइकिल लेकर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को काफी कठिनाई हुई़ मकर संक्रांति को लेकर ग्राहकों ने गुड़, मुढ़ी चावल, मुढ़ी, कतरनी चूड़ा, साधारण चूड़ा, काला तिल, सफेद तिल, बादाम, तिलकुट, तिलकतरी, प्याज, गोभी, आलू आदि की खरीदी की़ कटोरिया के अलावा सूइया, भैरोगंज, राधानगर, करझौंसा, जयपुर आदि बाजारों में दिन भर विशेष चहलपहल रही़ .
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष अधिकांश सामानों की कीमत में कुछ गिरावट ही रही़ इस वर्ष गुड़ 26 रुपये, मुढ़ी चावल 21 रुपये, चूड़ा 21 रुपये, मुढ़ी 38 रुपये, काला तिल 80 रुपये, सफेद तिल 90 रुपये, चीनी 34 रुपये, प्याज 19 रुपये, साधारण तिलकुट 160 रुपये एवं स्पेशल तिलकुट 240 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिका़