पर्यटन मंत्री करेंगी उद्घाटन
Advertisement
मंदार महोत्सव. 14 से 18 जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
पर्यटन मंत्री करेंगी उद्घाटन देश भर से जुटेंगे नामचीन कलाकार बांका : मंदार महोत्सव (बौंसी मेला) 2016 के लिए सरकारी कार्यक्रम की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को की गयी. इसकी जानकारी एडीपीआरओ दिलीप सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री अनिता देवी […]
देश भर से जुटेंगे नामचीन कलाकार
बांका : मंदार महोत्सव (बौंसी मेला) 2016 के लिए सरकारी कार्यक्रम की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को की गयी. इसकी जानकारी एडीपीआरओ दिलीप सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री अनिता देवी द्वारा 14 जनवरी को दिन के 12 बजे किया जायेगा.
उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद जयप्रकाश नारायण यादव करेंगे. मौके पर बांका विधायक रामनारायण मंडल, अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, बेलहर विधायक गिरधारी यादव, धोरैया विधायक मनीष कुमार, कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम, विधान पार्षद मनोज यादव, डॉ एनके यादव, संजीव कुमार सिंह, जिपध्यक्ष श्वेता कुमारी, बौंसी प्रमुख कल्पना भारती सहित जिले व स्थानीय जन प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे.
मंदार महोत्सव के मौके पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिहार, बंगाल एवं झारखंड सहित अन्य राज्यों से आये श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रसिद्ध एवं मशहूर बॉलीवुड धमाका के कलाकारों द्वारा मनोरंजन कराया जायेगा. बौंसी मेले का मुख्य आकर्षण केंद्र कृति प्रदर्शनी में सभी विभाग के द्वारा स्टॉल लगा कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा.
कृषि प्रदर्शनी को आकर्षक व बेहतर बनाने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले के किसानों द्वारा लाये गये अपने उत्पाद सामग्री को प्रदर्शन के लिए समुचित व्यवस्था करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement