बगैर बेंच डैस्क खरीदे निकल गयी राशि बांका. जिले के मध्य विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच खरीदे बगैर राशि निकासी का मामला सामने आया है. जिला परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी को जिले के मध्य विद्यालय से गबन की शिकायत मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिप अध्यक्ष ने जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य उमेश कुमार वर्मा को मामले के जांच के आदेश दिया. शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने अमरपुर प्रखंड के कई मध्य विद्यालय की जांच कर जांच प्रतिवेदन जिप अध्यक्ष को सौंप दिया है. सौंपे गये आवेदन के अनुसार शिक्षा समिति के अध्यक्ष व संभाग प्रभारी मुकेश कुमार ने सोमवार को पहले मध्य विद्यालय फतेहपुर पहुंचे,जहां पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित थी. हालांकि उनका आवेदन बीइओ के बगैर आदेश के लगा हुआ था. जहां से उनको किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद दोनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय जनकपुर पहुंचे, जहां शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया कि अब तक विद्यालय में बेंच-डेस्क नहीं आया है, जबकि वित्तीय प्रभार में रह रही प्रप्रअ बीबी रेहाना खातून ने बताया कि उनके द्वारा 19 अक्तूबर को स्वयं के नाम पर बेंच-डेस्क की राशि 57000 रुपये की निकासी कर ली गयी है. जिसकी उपयोगिता भी प्रखंड कार्यालय में जमा करा दिया गया है. इसके बाद दोनों प्रोन्नत मध्य विद्यालय महगामा पहुंचे जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा बताया गया कि 15 जोड़े बेंच -डेस्क की खरीद के लिए 45000 रुपये की निकासी कर ली गयी है, लेकिन भौतिक तौर पर विद्यालय में दस जोड़ा बेंच-डेस्क ही उपलब्ध था.
BREAKING NEWS
बगैर बेंच डैस्क खरीदे निकल गयी राशि
बगैर बेंच डैस्क खरीदे निकल गयी राशि बांका. जिले के मध्य विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच खरीदे बगैर राशि निकासी का मामला सामने आया है. जिला परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी को जिले के मध्य विद्यालय से गबन की शिकायत मिल रही थी, जिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement