महाविद्यलय के छात्र-छात्रा इंटरनेट सुविधा का उठायेंगे लाभ महाविद्यालय का लाइब्रेरी होगा हाइटेकफोटो 2 बांका 12, 13 : टैव का वितरण करते विधायक मनीष कुमार एवं उपस्थित छात्र -छात्र व अन्य प्रतिनिधि, रजौनअंगीभूत कॉलेजों की तरह रजौन का डीएन सिंह महाविद्यालय का लाइब्रेरी भी अब हाइटेक होगा. महाविद्यालय की छात्र-छात्रा अब आसानी से महाविद्यालय पुस्तकालय पहुंचकर इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. विधायक मनीष कुमार के प्रयास से नेटवर्क ऑफ इंडियन प्रोफेशनल कंपनी कनाडा ने महाविद्यालय के लाइब्रेरी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के उद्देश्य से 26 टैब का वितरण शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक के अलावा डाटाविंड कंपनी के सीइडी सुनील तुली, नेट आइपी कनाडा के अध्यक्ष सिद्धार्थ, डाटाविंड कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार दास उपस्थित थे. नेटआइपी के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में पठन-पाठन कर रहे बच्चों को आधुनिक तकनीक की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कम्पनी ने इस महाविद्यालय पुस्तकाल को टैब दिया. समारोह के दौरान महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से वस्त्र भेट कर अतिथियों का सम्मान भी किया गया. इसके पूर्व विधायक ने महाविद्यालय परिसर में 12 लाख की राशि से निर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रमुख सुमन पासवान, उप प्रमुख अवधेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, विजय प्रसाद साह, अमरेन्द्र चौधरी, जैनेन्द्र सिंह, मुखिया घनश्याम सिंह, शंभुनाथ वर्मा, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, नागेश्वर सिंह चन्द्रवंशी, युवा जदयू जिला महासचिव अमित आर्या, व्यवसायिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष रीतेश चौधरी, भोपाल सिंह, सदानन्द सिंह, अंजनी चौधरी, राहुल चौधरी, शिवपूजन सिंह, राजद के प्रखंड युवाध्यक्ष कुंजबिहारी यादव, जदयू महादलित प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष मनोज दास आदि उपस्थित थे . फोटो है – टैब देते कम्पनी के अधिकारी व उपस्थित दर्शक
BREAKING NEWS
महावद्यिलय के छात्र-छात्रा इंटरनेट सुविधा का उठायेंगे लाभ
महाविद्यलय के छात्र-छात्रा इंटरनेट सुविधा का उठायेंगे लाभ महाविद्यालय का लाइब्रेरी होगा हाइटेकफोटो 2 बांका 12, 13 : टैव का वितरण करते विधायक मनीष कुमार एवं उपस्थित छात्र -छात्र व अन्य प्रतिनिधि, रजौनअंगीभूत कॉलेजों की तरह रजौन का डीएन सिंह महाविद्यालय का लाइब्रेरी भी अब हाइटेक होगा. महाविद्यालय की छात्र-छात्रा अब आसानी से महाविद्यालय पुस्तकालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement