21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी मेला 12 दिन शेष : डीएम के नर्दिेश का नहीं हो रहा पालन

बौंसी मेला 12 दिन शेष : डीएम के निर्देश का नहीं हो रहा पालन फोटो 2 बांका 7, 8 : जर्जर कृषि प्रदर्शनी एवं जर्जर सड़क प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी मेला परिसर में तैयारी अब तक नदारत है. डीएम के बाद भी अब तक काम प्रारंभ नहीं हो पाया है. मालूम हो कि बौंसी मेला प्रारंभ होने […]

बौंसी मेला 12 दिन शेष : डीएम के निर्देश का नहीं हो रहा पालन फोटो 2 बांका 7, 8 : जर्जर कृषि प्रदर्शनी एवं जर्जर सड़क प्रतिनिधि, बौंसीबौंसी मेला परिसर में तैयारी अब तक नदारत है. डीएम के बाद भी अब तक काम प्रारंभ नहीं हो पाया है. मालूम हो कि बौंसी मेला प्रारंभ होने में महज 12 दिन शेष रह गये हैं फिर भी तैयारी अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है. हालांकि डीएम ने अधिकारियों शीघ्र काम प्रारंभ कराने का निर्देश दिया था. शनिवार को अचानक सूचना मिली की डीएम आ रहे है, इतना सुनते ही मीना बाजार में टेबुल कुरसी का इंतजाम हो गया, लेकिन डीएम नहीं आये. दूसरी तरफ मेला परिसर में एक दो दुकानों के सामान आ गये हैं. पूरा परिसर में गंदगी फैली हुई है. जमीन का समतलीकरण नहीं कराया गया है. . दूसरी तरफ मीना बाजार के जर्जर दीवारें जस की तस है उसे भी तोड़कर नया बनाने का आदेश दिया गया था उसपर भी कोई काम प्रारंभ नहीं हो पाया. मेला परिसर आने वाली सभी प्रमुख सड़कें जर्जर हो गयी है. ज्ञात हो कि इसी रास्ते पर भगवान मधुसूदन की शोभा यात्रा भी मकर संक्रांति को निकलती है और मेला में आने वाले लोग 12 जनवरी से ही इस मार्ग पर सफर करते है. झपनियां गांव से पहले पुलिया के पास सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि थोड़ी सी असावधानी से बड़ी घटना हो सकती है. महराणा से पापहरणी आने वाली सड़क तिलारु के पास जर्जर है. झारखंड बार्डर भलजोर से बौंसी तक और रजौन से बौंसी तक सड़क पर सैंकड़ो जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं. अगर इसकी मरम्मत नहीं की गयी तो मेला में पहुंचने वाली भीड़ प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त होगी. हालांकि डीएम ने पीडब्लूडी धोरैया के अभियंता को निर्देश दिया कि जल्द ही मोटरेबुल किया जाय. अधिकारियों को यह भी डर है कि संभवत: पथ निर्माण मंत्री यहां आ सकते हैं. अगर समय रहते पथ को मोटरेबुल नहीं किया गया तो उन्हें मंत्री का कोपभाजन भी बनना पड़ सकता है. —क्रिकेट टूर्नामेंट में बाराहाट की टीम विजयी बौंसी. सदाबहार खेल मैदान पर आयोजित थाना कॉलोनी क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट में शनिवार को पहला प्री क्वार्टर मैच बाराहाट व एमएमसी बौंसी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई एमएमसी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 100 रन बनाये. जबाब में उतरी बाराहाट की छह विकेट से मैच जीत लिया. मैच में अंपायर नीतेष और सौरभ थे. स्कोरर विक्रम सहित टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए समिति के रीतेष, राहुल, सन्नी, मनीष सिंह, मयंक सोनु ने अहम भूमिका निभाया. —- मंदार पर्वत पर गंदगी का अंबार, नहीं हुई सफाई फोटो 2 बांका 9 : मंदार पर्वत पर फैली गंदगी बौंसी. मंदार में नववर्ष के मौके पर हजारों की संख्या में आये पिकनिक प्रेमियों ने पिकनिक मनाया, लेकिन कचरा फैला कर चले गये. शनिवार को मंदार के चारों तरफ कचरे व गंदगी का अंबार लगा हुआ था. दु:खद बात तो यह है कि मंदार वैष्णवों के साथ-साथ जैनियों का प्रमुख तीर्थस्थली है, जिस धर्म में मांस व मदिरा के सेवन पर प्रतिबंध है.वावजूद इसके पर्वत पर पिकनिक प्रेमियों ने मांस व मदिरा को सेवन किया. दूसरी तरफ पर्यटन विभाग भी मंदार को विकसित करने की कवायद कर रहा है, लेकिन पिकनिक मनाने वालों ने पूरे पर्वत क्षेत्र में कचरा फैला दिया. साथ ही साथ अपने साथ लाये भोजन का जूठा, मांस व मछली के अवशेष को पर्वत पर छोड़ गये. प्लास्टिक व शराब की बोतलें पूरे पर्वत की ईर्द गिर्द फेंकी हुई है. इससे पर्वत पर जाने वाले सैलानियों को दुर्गंध सूंघने को मिल रही है. —बाइक की चोरी बौंसी. नये साल पर मंदार में घूमने आये बाराहाट पड़घड़ी गांव के युवक की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. बाराहाट निवासी युवक अमित कुमार पिता दिलीप साह ने बौंसी थाना में आवेदन देकर बाइक चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. थाना को दिये गये आवेदन में उसने कहा है कि मिठाई दुकान के सामने बाइक खड़ी कर गये वापस आये तो बाइक गायब थी. पुलिस से उसने बाइक की बरामदगी की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें