अधिकारी की लापरवाही की सजा भुगत रहे हैं बच्चे: जिप अध्यक्ष
बांका. जिप अध्यक्ष कार्यालय में बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने की. चर्चा हुई कि धोरैया प्रखंड में कल्याण विभाग द्वारा हजार रुपया प्रति छात्र का चेक चार जनवरी 2013 को उपलब्ध करा दिया गया था. लेकिन शिक्षा विभाग के लापरवाही के कारण अब तक चेक लाभुक तक नहीं पहुंचा है. छात्रवृत्ति के लाभ से छात्र वंचित है. चेक पर 28 दिसंबर 12 अंकित है. इस संबंध में जिप अध्यक्ष का कहना है कि कल्याण पदाधिकारी से पूछे जाने पर बताया गया कि सारी चेक चार जनवरी 2013 को उपलब्ध करा दिया गया है. परंतु धोरैया प्रखंड में चेक का वितरण 25 नवंबर 2013 को हुआ. सर्वविदित है कि चेक भुगतान की अवधि तीन माह की रहती है. कल्याण पदाधिकारी द्वारा उपयोगिता मांगने के पश्चात आनन- फानन में चेक वितरण की बात बतायी जा रही है. छात्रों का चेक भुगतान कृषि विकास शाखा से होना है. लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद बैंक भुगतान से इनकार कर रहा है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि डीएम के माध्यम से इसकी जानकारी सरकार को भेजी जायेगी तथा चेक वितरण में लापरवाह अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिप सदस्य सह शिक्षा समिति अध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, धोरैया जिला पार्षद अब्दुल जब्बार अंसारी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.