18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी वद्यिालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई स्थगित

जिले के सभी विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई स्थगित – दर्जन भर विद्यालयों से अब तक हो चुकी है कंप्यूटर की चोरी – छात्रों को नहीं मिल पा रहा कंप्यूटर की शिक्षा प्रतिनिधि, बांकावैज्ञानिक मंगल ग्रह पर यान को भेज कर जीवन की तलाश कर हैं. सारे काम अब कंप्यूटर से संचालित होते हैं. वहीं […]

जिले के सभी विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई स्थगित – दर्जन भर विद्यालयों से अब तक हो चुकी है कंप्यूटर की चोरी – छात्रों को नहीं मिल पा रहा कंप्यूटर की शिक्षा प्रतिनिधि, बांकावैज्ञानिक मंगल ग्रह पर यान को भेज कर जीवन की तलाश कर हैं. सारे काम अब कंप्यूटर से संचालित होते हैं. वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा पर ग्रहण लगा है. मालूम हो कि बांका जिले में विगत वर्ष 2008 से नीट कंपनी द्वारा कुल 15 उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की गयी थी. उसके बाद वर्ष 2010 में एडुकॉम कंपनी द्वारा जिले के 36 उच्च विद्यालयों में व वर्ष 2012 में आइएलएफएस कंपनी के द्वारा 21 उच्च विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा की शुरुआत की गयी थी. लेकिन वर्तमान में लगभग सभी विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई बंद है. करार नहीं होने से पढ़ाई बाधित बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के साथ नीट, एडुकॉम एवं आइएलएफएस कंप्यूटर कंपनी के द्वारा तीन वर्ष का करार हुआ था कि इनके द्वारा जिले के चयनित 72 विद्यालयों में कंप्यूटर टीचर की बहाली की जायेगी. लेकिन करार पुन: नवीकरण नहीं होने के कारण जिले के लगभग सभी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा बंद हो चुकी है. पढ़ाई नहीं होने का क्या है कारण जिन – जिन विद्यालयों में कंप्यूटर लगाया गया था. पहले तो वर्षों तक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई. जब कई वर्ष बाद कंप्यूटर के शिक्षकों की नियुक्ति हुई तब स्कूलों में रखे कंप्यूटर को खोल कर लगाया गया. जब कंप्यूटर लगा कर चालू किया गया तो पता चला कि उसका यूपीएस खराब एवं सीपीयू खराब हो चुका था. रहा सहा कसर चोरों ने पूरा कर दिया. जिले में कुल 72 उच्च विद्यालयों में लगाये गये कंप्यूटरों में से लगभग दर्जन भर विद्यालयों से कंप्यूटर की चोरी हो चुकी है. किन – किन विद्यालयों में हुई कंप्यूटर की चोरी उच्च विद्यालय कटोरिया में कुल 11 कंप्यूटर सहित यूपीएस की चोरी हुई, धोरैया प्रखंड के उच्च विद्यालय काठ बनगांव बबूरा में कंप्यूटर की चोरी हुई, बाराहाट प्रखंड के उच्च विद्यालय पथरा में सभी कंप्यूटर की चोरी, रजौन प्रखंड के उच्च विद्यालय सिंहनान से सभी कंप्यूटर की चोरी, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी से सभी कंप्यूटर की चोरी, उच्च विद्यालय उपरामा से युपीएस एवं बैटरी की चोरी, अमरपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय मढ़िया नाथ से सभी कंप्यूटर की चोरी हुई. इसके अलावा लगभग 62 विद्यालयों में या तो शिक्षक नहीं है या वहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है. या जनरेटर है तो वहां पर इंधन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. जिस कारण से सभी विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित है. इस प्रकार कहा जा सकता है कि कंप्यूटर की शिक्षा जिले में पूर्ण रूपेण बंद है. कंप्यूटर शिक्षा के अभाव से भटक रहे छात्रगत वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परीक्षा फॉर्म में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फॉर्म में परीक्षार्थियों का ई-मेल आईडी की मांग की गयी है, लेकिन छात्र-छात्राओं को इसके बारे में जानकारी के अभाव रहने के कारण वो शहर में इंटरनेट कैफे के चक्कर लगा रहे है जहां उनका आर्थिक दोहन भी कैफे वाले के द्वारा किया जा रहा है. यदि विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को इस बारे में जानकारी दी जाती या पढ़ाई होती तो शायद इनका आर्थिक दोहन नहीं होता और इन्हें भटकना नहीं पड़ता. कंप्यूटर चोरी का आज तक नहीं हुआ है उद्भेदन कंप्यूटर शिक्षा के लिए राज्य से जिले के 72 विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया था. ताकि विद्यालय के छात्र-छात्रा कंप्यूटर की शिक्षा पा सकें. लेकिन विद्यालय में कंप्यूटर के शिक्षक नहीं रहने या फिर अन्य कारणों से विद्यालय में छात्र-छात्रों को इसकी शिक्षा नहीं मिल पायी. साथ ही दर्जन भर विद्यालयों में कंप्यूटर की चोरी भी हो चुकी है. जिसका उद्भेदन आज तक नहीं हो पाया है. कंप्यूटर चोरी में कहीं न कहीं विद्यालयों के कर्मचारियों की मिली भगत बतायी जाती है.क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा शैयद अब्दुल मजीद ने बताया कि बांका जिले में तीन कंपनियों के द्वारा कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की गयी थी, लेकिन उनका करार समाप्त होने के बाद पढ़ाई बाधित है. पढ़ाई को सुचारु रूप से पुन: चलाने के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश जारी हुआ है कि आइएलएफएस कंपनी द्वारा बहाल कंप्यूटर शिक्षक द्वारा विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित कर पुन: कंप्यूटर की शिक्षा सुचारु रूप से बहाल की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें