सिंचाई की पानी बरबाद होने से गरम हुए लोगगहमागहमी के बीच पंसस की बैठक आयोजितभिड़ गये पंसस व मुखिया फोटो : 29 बांका 5 और 6 : बैठक के दौरान उपस्थित सदस्य बौंसी. प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख कल्पना भारती की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में असमंजस की स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी जब पंचायत समिति सदस्य और मुखिया आपस में भिड़ गये. सदन में मौजूद सभी पंचायतों के समिति सदस्यों ने एक स्वर से यह मामला उठाया कि प्रखंड में होने वाले सभी विकास कार्यों में हमें महत्व नहीं दिया जाता है जबकि पंचायत के विकास कार्यों में हमलोगों से सहमति ली जाती है. हंगामे को बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने शांत कराते हुए सदन की कार्रवाई आगे बढ़ायी. सदन में लगभग सभी विभाग के मुद्दे छाये रहे. मुख्य रूप से सिचाई, पीएचईडी, लघु सिंचाई, शिक्षा, विद्युत, पशुपालन, आपूर्ति आदि मुद्दे थे. बगडूंबा मुखिया श्रवण कुमार यादव ने चांदन डैम के मुख्य केनाल से एक सौ क्युसेक पानी बर्बाद होने एवं डैम के सिल्टेशन पर जेई विक्रम कुमार से सवाल पूछा कि इसे क्यों नहीं मरम्मती करवाया जा रहा है. जेई ने बताया कि केनाल के फाटक की मरम्मती के लिए मेकेनिकल विभाग को कई बार पत्र भेजा गया है. सिल्टेशन के बावत उन्होंने बताया कि कोलकाता की टीम द्वारा डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति के बाद कार्य आरंभ हो सकता है. वहीं पिछले 18 वर्षों से बंद पड़ी इकाई और सुखनियां बीयर के बारे में बताया गया कि इसका डीपीआर और डीजाईन तैयार कर विभाग को भेजा गया है. जिस पर उपस्थित सदस्यों ने काफी हंगामा किया कि अब तक कई बार डीपीआर भेजे जाने के बाद भी कार्य क्यों नहीं आरंभ हो सका. वहीं एक सदस्य ने मिर्जापुर गांव में दलित टोला में एक साल पूर्व लगाये गये 50 लाभुकों के बिजली कनेक्शन मात्र दो दिन जलने की बात कही. जिसपर विभाग के कर्मी द्वारा मामले की जांच का आश्वासन दिया गया. पंसस सीताराम घोष द्वारा बीईओ से स्कूलों में निरीक्षण नहीं करने, बैठक में कागजात ले कर नहीं आने के साथ साथ स्कूलों में अनियमितता और घपले की बात कही. प्रखंड में इन दिनों राशन कार्डों में लाभुकों का नाम छूट जाने की शिकायत पर आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वैसे लाभुक तीन प्रकार का आवेदन विभाग को दे सकते हैं जिसमें पहला नाम छूट जाने की शिकायत, दूसरी जनगणना नहीं होने की शिकायत और तीसरा सी फॉर्म देने की बात बतायी. बीसीओ से सदस्यों ने शिकायत की धान खरीद में बिचौलिया तंत्र हावी रहता है पैक्स अध्यक्ष किसानों के बजाए व्यापारियों से धान खरीदते हैं जो गलत है सदस्यों की बात को गंभीरता से सुन कर बीडीओ ने आश्वस्त किया कि इस बार इस प्रकार की धांधली नहीं होगी. लघु सिंचाई के अधिकारी ने जानकारी दी कि अगर कोई किसान अपने खेतों में पटवन के लिए बोरिंग करवाना चाहता है तो वैसे किसानों को 70 मीटर की बोरिंग पर 15 हजार और पंपिंग सेट या पानी का मोटर लगाने पर 10 हजार जबकि 100 मीटर पर 35 हजार और 10 हजार अनुदान के रूप में दिया जायेगा. वैसे किसान इसका लाभ ले सकते हैं. शौचालय की राशि का लंबे समय तक भुगतान नहीं होने पर पीएचईडी को पत्र लिखने की बात कही गयी. वहीं बैठक में बैंक आफ इंडिया, एसबीआई और आंगनबाड़ी से किसी प्रतिनिधि को नहीं आने की वजह से लोगों से स्पष्टिकरण मांगा गया. बैठक में सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, उपप्रमुख अनिल मंडल, पीओ एजाज मानी, बीईओ राजेंद्र चौधरी, एमओ अमित पाठक, ग्रामीण बैक प्रबंधक आर के प्रसाद, यूको बैंक बौंसी एवं श्यामबाजार के प्रबंधक, मुखिया अश्विनी पांडेय, उमाकांत चौधरी, आशा देवी, चिंता देवी, पोलिना हांसदा, शाहीन खातुन खेसिया देवी, पंसस रमेश चंद्र झा, उमेश यादव सहित काफी लोग मौजूद थे. ————–पापहरणी से निकाला गया वृद्धा का शवबौंसी. पापहरणी सरोवर में डूब कर मरी वृद्धा के शव को मंगलवार की सुबह सरोवर से निकाला गया. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार ने बताया कि महिला के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया है. इस बीच अगर कोई व्यक्ति महिला के शव की शिनाख्त कर लेता है तो शव को कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे सौंप दिया जाएगा. मालूम हो कि पापहरणी सरोवर में पिछले एक साल के अंदर आधे दर्जन लोगों की मौत डूबने से हो गयी है. तीन माह पूर्व बौंसी के एक छात्र की सफा धर्म मंदिर समीप बने घाट के पास पानी में डूबने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद लोगों ने एक स्वर में पापहरणी के चारों ओर सुरक्षा के लिए पानी के अंदर तारों से घेराबंदी करने की बात कही गयी थी. लेकिन अब तक पापहरणी के घाटों पर घेराबंदी नहीं की गयी है, जिससे आने वाले 14 जनवरी मेले में लोगों के डूबने की आशंका बनी हुई है.———-वारंटी गिरफ्तार बौंसी. विशेष अभियान के तहत बंधुआकुराबा ओपी क्षेत्र के सांपडहर गांव से पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बौंसी थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार एवं ओपीध्यक्ष ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में हत्या की नीयत से मारपीट करने वाले आधे दर्जन आरोपियों में रोहित मंडल, छेदी मंडल, गणेश मंडल, आनंदी मंडल, गुल्ली मंडल उर्फ श्रीकृष्ण मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मालूम हो कि 14 में दो पक्षों में मारपीट के बाद एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
सिंचाई की पानी बरबाद होने से गरम हुए लोग
सिंचाई की पानी बरबाद होने से गरम हुए लोगगहमागहमी के बीच पंसस की बैठक आयोजितभिड़ गये पंसस व मुखिया फोटो : 29 बांका 5 और 6 : बैठक के दौरान उपस्थित सदस्य बौंसी. प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख कल्पना भारती की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में असमंजस की स्थिति उस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement