21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटवन के अभाव में परती रह गई सैकड़ों एकड़ भूमि

पटवन के अभाव में परती रह गई सैकड़ों एकड़ भूमिफोटो 28 बांका 10 बीना फसल लगे खेत, 11 सूखा नहर – समय से पहले नहर सुख जाने से खेत में नहीं रही नमी – नमी नहीं रहने के कारण नहीं लगा रबी फसल – क्षेत्र के किसानों को अब तक नहीं मिला है खरीफ फसल […]

पटवन के अभाव में परती रह गई सैकड़ों एकड़ भूमिफोटो 28 बांका 10 बीना फसल लगे खेत, 11 सूखा नहर – समय से पहले नहर सुख जाने से खेत में नहीं रही नमी – नमी नहीं रहने के कारण नहीं लगा रबी फसल – क्षेत्र के किसानों को अब तक नहीं मिला है खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान की राशि – संबंधित अधिकारी जल्द ही अनुदान राशि बांटने का कर रहे है दावा प्रतिनिधि, बांका. सरकार किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए जहां कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. वहीं सिंचाई के अभाव में कई एकड़ जमीन पर खेती नहीं पा रही है. मामला प्रखंड क्षेत्र के रैनिया जोगडीहा, करमा सहित अन्य पंचायतों का है. इन पंचायतों में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा नहर के माध्यम से की गयी है. लेकिन विडंबना यह है कि इस वर्ष खरीफ फसल के समय से ही नहर ने किसानों को दगा दिया. नहर का पानी उस वक्त बंद हो गया जब धान की बाली निकलने वाली थी. किसानों को इस वक्त अपनी फसल को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई किसानों की फसल बरबाद हो गयीं. किसानों ने धान की फसल को बचाने व अच्छी उपज के डीजल पंप चला कर खेत का पटवन किया. जिन्हें सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी और उनके फसल बरबाद हो गये. कड़ी मेहनत और उनके द्वारा लगायी गयी पूंजी बरबाद हो गये.- नहीं लगा रवि फसल सरकार के दावे इन क्षेत्र के किसानों के लिए नाकामी साबित हो रही है. एक ओर सरकार सिंचाई के लिए नहर का निर्माण कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सिंचाई के लिए निर्मित नहर में पानी नहीं खोला जाता है. जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती है. यहीं कारण है कि कई एकड़ जमीन पर सिंचाई के अभाव में रवि फसल की खेती नहीं की गयी है. अगर नहर से पानी किसानों को मिल जाता तो आज रवि फसल से खेत लहलहाते रहता. – किसानों को नहीं मिला डीजल अनुदान की राशि सरकार के नियम व किसानों के हित में जारी निर्देशों का पालन किस कदर यहां की विभागीय पदाधिकारी कर रहे है इसकी जानकारी इस बात से हो जानी चाहिये कि खरीफ सफल के लिए किसानों को दी जाने वाली डीजल अनुदान की राशि अब तक किसानों के बीच उपलब्ध नहीं हो पायी है. विभागीय पदाधिकारी की माने तो विगत एक सप्ताह के अंदर चेक काट दिया गया. जबकि चेक की राशि किसानों को नहीं मिल पायी है. जिससे रवि फसल की खेती पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है. गरीब किसान वर्तमान की खेती करने में असमर्थ बता कर रवि फसल की खेती नहीं कर पा रहे है. – कहते है बीएओ इस संबंध में बीएओ मो सेराज ने बताया कि खरीफ फसल के लिए किसानों को डीजल अनुदान की राशि का चेक हाल ही मे काटा गया है. जल्द ही किसानों को इसकी राशि मिल जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि रवि फसल में डीजल अनुदान के लिए किसानों से आवेदन लिया जा रहा है. ताकि उन्हें ससमय राशि उपलब्ध करायी जा सके. जिले को इसके लिए राशि आवंटित सरकार द्वारा कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें