बाराहाट(बांका) : बेटी को विदा कराने आये पिता एवं उसके चाचा के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर गांव के रुदो यादव व उनके भाई भरत यादव अपनी बेटी को विदा कराने उसके ससुराल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव आये थे.
जहां ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान लड़की के चाचा का हाथ टूट गया. बाद में बाराहाट अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. मामले को लेकर बाराहाट थाना में रुदो यादव द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.