कटोरिया/चांदन : एक ओर जहां पंकज हत्याकांड का उद्भेदन हो जाने से क्षेत्र के लोगों में कानून और पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है़ वहीं दूसरी ओर इस हत्याकांड के अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है़ सूइया ओपीध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानकर्ता राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच चल रही है़
जरूरत पड़ने पर इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त टेकलाल यादव ग्राम बगरा (आनंदपुर ओपी) को रिमांड पर भी लिया जा सकता है़ पंकज राज यादव उर्फ राहुल हत्याकांड के दो अन्य फरार अभियुक्त पंकज यादव ग्राम बारा (बेलहर) और पंकज कुमार ग्राम सन्हौला (बांका थाना) को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस जगह-जगह छापामारी अभियान चला रही है़
पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों फरार अभियुक्तों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा़ इसके बाद तीनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा़ ज्ञात हो कि गत 19 दिसंबर की रात्रि बेलहर थाना क्षेत्र के झारूडीह-बेलडीहा गांव निवासी देवेंद्र यादव के पुत्र पंकज राज यादव उर्फ राहुल की निर्मम हत्या सुनियोजित तरीके से सूइया ओपी क्षेत्र के शिवलोक-घुठिया के बीच कांवरिया पथ में धारदार हथियार से सिर पर प्रहार करके कर दी थी़
इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त टेकलाल यादव ग्राम बगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के बगल में पत्थर से दबा कर रखे गये धारदार दबिया को भी बरामद कर लिया गया है़ जिस मोबाइल व फजी सीम से मृतक पंकज को बुलाकर षड्यंत्र में फंसा कर मौत के घाट उतारा गया था़
पुलिस ने उक्त मोबाइल व सीम को भी बरामद कर लिया है़ मालूम हो कि मृतक पंकज की पत्नी पिंकी देवी से हत्यांकांड के तीनों अभियुक्त फोन से बात करते रहते थे़ इस बात की जानकारी होने पर पंकज ने तीनों को धमकाया भी था़ इसके बाद तीनों अभियुक्तों ने योजना बना कर प्रेम-प्रसंग में कांटा बने पिंकी के पति पंकज को ही मौत की नींद सुला दिया़
मृतक पंकज के परिजनों ने सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है़ ताकि पंकज की आत्मा को शांति मिल सके़ इधर इस हत्याकांड का उद्भेदन करने वाले कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा को एसपी डा सत्यप्रकाश ने पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है़