25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूस

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूसफोटो 24 बांका 9 जुलूस में शामिल लोग 10 सभा को संबोधित करते मौलाना11 जुलूस में मोटरसाइकिल लेकर निकले युवक 12 तकरीर सुनते लोग बांका. शहर के गांधी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में गुरुवार को पैगंबर-ए-इसलाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर कई कार्यक्रम अायोजित किये […]

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकला जुलूसफोटो 24 बांका 9 जुलूस में शामिल लोग 10 सभा को संबोधित करते मौलाना11 जुलूस में मोटरसाइकिल लेकर निकले युवक 12 तकरीर सुनते लोग बांका. शहर के गांधी चौक स्थित वीर कुंवर सिंह मैदान में गुरुवार को पैगंबर-ए-इसलाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर कई कार्यक्रम अायोजित किये गये. इसकी अध्यक्षता इमाम जामा मस्जिद बांका के हाजी मौलाना मो मुनीरउद्दीन ने की. इसके पूर्व मुसलिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. इसमें खडि़यारा, रैनिया, लसकरी, खड़हारा, ढ़ाका, बाराहाट, बौसा, चुरैली, विदायडीह, मसुरिया, बलियामहरा, ककवारा, लक्ष्मीपुर, चुभिया, पोखरिया, शासन, दौना, लपटोलिया, देवदा, मलिकटोला, विजयनगर, मानिकचक, करहरिया, बाबुटोला आदि के ग्रामीण शामिल हुए. जुलूस निकाल कर दाता हयात साहब के दरबार में हाजिरी लगा कर वीर कुंवर सिंह मैदान पहुंचे. कार्यक्रम को मौलाना खुर्शीद फैदीन मौलाना गुलाम सरबर, मौलाना जमिल अख्तर, मौलाना इसहाक, मौलाना अली आदि ने संबोधित किया. लोगों को अमन, चैन-अो-सुकून का पैगाम दिया. मोहम्मद साहब का शांति व भाइचारा बनाये रखने का पैगाम दिया. इस मौके पर जमीरूद्दीन जुम्मन, मो रुस्तम, मो टार्जन, मो अली, मो रॉकी खां, लल्लू, बालि जफर, मो मतिउर रहमान, सफी उर रहमान आदि मौजूद थे.मेला-सा था नजारापैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन को लेकर सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल था. लोग बाजे के साथ अपने गांव से जुलूस निकाल कर शहर पहुंचे थे. शहर भ्रमण के बाद वीर कुंवर सिंह मैदान पहुंचे. मौके पर छोटे-छोटे बच्चे भी काफी उत्साहित थे. कार्यक्रम स्थल के आस-पास बच्चे के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के दुकानें लगायीं गयीं थीं. चाट, नाश्ता की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. ————जन्म दिवस पर केक काटा बांका. शहर के कचहरी रोड स्थित बांका रोड में युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव का 48वां जन्मदिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष अनुज कुमार ने केक काट कर कार्यकर्ता को बीच मिठाईयां बांटी.मौके पर युवा शक्ति प्रदेश सचिव क्रांति यादव, प्रवक्ता कुंदन सिंह, प्रमोद कुमार, अखिलेश राय, निलेश यादव, सुमन झा, रौशन कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार, मदन सिंह, फंटूस सिंह आदि उपस्थित थे. ———28 को मीडिया वर्कशॉप बांका. सदर अस्पताल बांका के सभागार में 28 दिसंबर 2015 को मिडिया वर्क शॉप आयोजित किया जायेगा. सीएस सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति बांका डॉ सुधीर कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आइपीवी टीकाकरण कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए यह आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें