25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर भुगतान नहीं करने वाले दुकानदारों का होगा एकरारनामा रद्द

समय पर भुगतान नहीं करने वाले दुकानदारों का होगा एकरारनामा रद्द – बांका जिला परिषद मार्केट में 677823 रुपये है लंबित किराया – बौंसी जिला परिषद मार्केट में 1415916 रुपये है लंबित किरायाफोटो 22 बांका 23, 24: बैठक को संबोधित करती जिप अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्य बांका : जिला परिषद की एक अहम बैठक जिला […]

समय पर भुगतान नहीं करने वाले दुकानदारों का होगा एकरारनामा रद्द – बांका जिला परिषद मार्केट में 677823 रुपये है लंबित किराया – बौंसी जिला परिषद मार्केट में 1415916 रुपये है लंबित किरायाफोटो 22 बांका 23, 24: बैठक को संबोधित करती जिप अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्य बांका : जिला परिषद की एक अहम बैठक जिला परिषद कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने करते हुए कहा कि जिला परिषद के दुकानों का भाड़ा जिनका भी नियमित नहीं है उन्हें रद्द करने की कवायद तेज करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान बांका एवं बौंसी अंतर्गत जिला परिषद की परिसंपत्ति की समीक्षा की गयी. जिसमें कहा गया कि बांका एवं बौंसी जिला परिषद मार्केट में दुकानदारों के पास अब तक लाखों रुपये का किराया लंबित है. बांका जिला परिषद मार्केट में अब तक कुल 71 दुकानों में से 65 दुकानों के पास 6 लाख 77 हजार 823 रुपये बकाये है. मात्र छह दुकानदार ही ऐसे है जिनका किराया नियमित है. जबकि बौंसी जिला परिषद निरीक्षण भवन अंतर्गत कुल 84 दुकानों में 14 लाख 15 हजार 916 रुपये बकाये है. जिसमें से मात्र दो दुकानदार ऐसे है जिनका किराया नियमित है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि 15 जनवरी तक सभी दुकानदार अपना किराया कार्यालय में जमा करा दें अन्यथा वैसे दुकानदारों के विरुद्ध दुकान रद्द करने का प्रस्ताव लाया जायेगा. साथ ही वैसे दुकानदार जो अपनी दुकान दूसरे को किराये पर दिये हुए है उन्हें चिन्हित कर एकरारनामा रद्द करने तथा प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया. वहीं बैठक में उप विकास आयुक्त के शामिल नहीं होने पर सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वित्तीय मामलों पर निर्णय बिना उपविकास आयुक्त के पुरा नहीं होता है. जिस पर कुछ सदस्यों ने यह कहा कि जिला परिषद के कार्यों में उन्हें रूचि नहीं है जिस कारण जिला परिषद के विकास योजनाओं का कार्य शिथिल हो गया है. डीडीसी के नहीं आने पर उनके जगह पर अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए थे. जिनके द्वारा पार्षदों को आश्वस्त किया गया कि विकास योजनाओं का संचालन एवं शेष बचे राशि के विरुद्ध योजनाओं का चयन कर एक सप्ताह के अंदर पूरा कर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर सदस्य सरिता देवी, राजेश सिंह, नीलू चौधरी, निरंजन चौधरी, रेणु देवी, उमेश वर्मा, मंजु देवी, पूनम देवी, बीबी हाजरा खातून, अब्दुल जब्बार अंसारी सहित अन्य पार्षद व जिला परिषद के कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें