18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त लड़की को घर में बंद रखने को मजबूर है माता-पिता

शंभुगंज :प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत अंतर्गत मालडीह गांव के दक्षिण टोला में विक्षिप्त लड़की को घर में बंद रखने की सूचना मिली है. प्राप्त सूचना के अनुसार मालडीह गांव के दक्षिण टोला वासी सुमिल लाल सिंह अपनी पुत्री 16 वर्षीय जुगनी कुमारी को विक्षिप्त हो जाने के बाद घर में बंद रखने को विवश […]

शंभुगंज :प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत अंतर्गत मालडीह गांव के दक्षिण टोला में विक्षिप्त लड़की को घर में बंद रखने की सूचना मिली है. प्राप्त सूचना के अनुसार मालडीह गांव के दक्षिण टोला वासी सुमिल लाल सिंह अपनी पुत्री 16 वर्षीय जुगनी कुमारी को विक्षिप्त हो जाने के बाद घर में बंद रखने को विवश है.

जुगनी कुमारी के माता उर्मिला देवी ने बताया कि मेरी लड़की मध्य विद्यालय मालडी में 7 वां वर्ग में पढ़ती थी कि अचानक वर्ष 2010 से विक्षिप्त के तरह करने लगी. जिसका इलाज कई बार भागलपुर में कराये है, लेकिन पैसा की कमी के कारण इलाज पूरा नहीं हो पाया. वहीं जुगनी के पिता सुमिल लाल सिंह ने बताया कि हम मजदूरी करके किस तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते है, पुत्री का इलाज भागलपुर में कई बार कराये,

लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पूर्ण रूप से दवाई नहीं खिला पाये. लाचार होकर जुगनी को घर में बंद रखते है और घर में खाना देते है और घर में ही शौच करती है. घर से बाहर निकालने पर दूसरे को मारने दौड़ती है. जिस कारण घर में ही बंद रखना पड़ता है. उन्होंने बताया कि हमारा चार बच्चा है जिसमें सबसे बड़ा एक लड़का है और यह सबसे छोटी लड़की है,

इससे बड़ी दो लड़की की शादी हो चुकी है. अगर कहीं से मदद मिले तो हम अपनी लड़की का समुचित इलाज करा पायेंगे.–पिपरा गांव के मुसहरी टोला में नहीं है विद्यालय भवन, वृक्ष के नीचे पढ़ते है बच्चे – नहीं मिल रहा एमडीएम का लाभ- ग्रामीण है

नाराज फोटो 21 बांका 11 : वृक्ष के नीचे पढ़ते बच्चे शंभुगंज. सरकार जहां महादलित समाज के उत्थान के लिए सरकार नित्य नयी – नयी घोषणा करती है, लेकिन सरकार की घोषणा क्षेत्र में विफल साबित हो रही है.

इसकी हकीकत ग्रामीण इलाकों में देखने पर मिलता है. जिसका उदाहरण प्रखंड क्षेत्र के भरतशिला पंचायत अंतर्गत पिपरा गांव के पिपरा मुशहरी टोला में स्थानीय एनपीएस पीपरा मुशहरी के नाम से स्थापित विद्यालय में देखने को मिला. इस महादलित टोला में 60-70 घर है.

इन महादलित टोला के बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2014 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खोल दिया गया लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षिका ललिता कुमारी को पदस्थापित कर दिया गया, लेकिन आज तक विद्यालय भवन नहीं बन पाया है. जबकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनटीपीसी द्वारा शौचालय बना दिया गया है.

स्कूल भवन नहीं रहने के कारण विद्यालय में नामांकित 80 छात्र-छात्रा वृक्ष के नीचे बैठ कर पढ़ने को विवश है. वहीं विद्यालय में महादलित टोला के असाक्षर महिला को साक्षर करने के लिए अक्षर आंचल योजना के तहत दो टोला सेवक को प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है.

इस महादलित टोला के ग्रामीण अमर कुमार, शितो मांझी, ललन राय, जय हिंद राम, प्रमिला देवी, पुतिया देवी, अंजु देवी आदि ने बताया कि सरकार द्वारा हमारे बच्चों को शिक्षित करने के लिए विद्यालय तो खोल दिया, लेकिन विद्यालय भवन नहीं रहने कारण इस ठंड के मौसम में भी वृक्ष के नीचे बैठ कर पढ़ते है.

बरसात के मौसम में बच्चे नहीं पढ़ पाते है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद से ही आज तक विद्यालय द्वारा मध्याह्न भोजन हमारे बच्चों को नहीं दिया गया. वहीं विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका ललिता कुमारी बीआरसी शंभुगंज विद्यालय के काम से चली गयी थी और टोला सेवक द्वारा विद्यालय में उपस्थित बच्चों को वृक्ष के नीचे पढ़ा रहे थे.

कहते हैं अधिकारी इस संबंध में बीइओ मणिकांत प्रसाद गुप्ता एवं संकुल समन्वयक नीरज कुमार से जानकारी लिये तो इन दोनों द्वारा बताया गया कि विद्यालय भवन बनाने के लिए जमीन नहीं रहने के कारण भवन नहीं बन पाया है. मध्याह्न भोजन नहीं बनने के संबंध में एमडीएम आर पी मनीष मिश्र ने बताया कि विद्यालय भवन नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन की राशि या चावल विद्यालय को नहीं मिल रहा है.

फसल नष्ट करने का आरोप शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करंजा गांव के राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा गांव के ही सदानंद मांझी, कारू मांझी, जयकरण मांझी सहित अन्य लोगों पर आलू फसल को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.

अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि हम अपने जमीन पर आलू का फसल लगाये है और चारों बगल बांस का घेरा भी दिये है. जिसे उक्त लोगों द्वारा तोड़ कर आलू फसल को नष्ट कर दिया गया. इसकी जानकारी आवेदन की प्रतिलिपि देकर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें