सदर अस्पताल के इमरजेंसी का हाल, न मिलती है दवाई, न मिलता है सिरिंज, मरीज हो रहे बेहाल फोटो 21 बांका 27 एवं 28 से 34 तक : सदर अस्पताल की तसवीर एवं परिचर्चा की तसवीर बांका : स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ व सुगम बनाने का सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सिर्फ कागज पर ही अस्पतालों की स्थिति बेहतर है. धरातल पर स्थिति बहुत ही खराब है. सदर अस्पताल इन दिनों दवाई व अन्य जरूरी सामान की कमी से जूझ रहा है. इसका खामियाजा वहां इलाज करा रहे मरीजों को उठाना पड़ता है. आकस्मिक वार्ड में तैनात कर्मियों के साथ आये दिन मरीजों की नोकझोंक होती रहती है. वजह यह है कि आकस्मिक इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को अत्यावश्यक दवा भी नहीं मिल रही है. सदर अस्पताल में नहीं है सिरिंज सदर अस्पताल का कोई भी मरीज जब आकस्मिक चिकित्सा के लिए पहुंचता है, तो चिकित्सक द्वारा सर्वप्रथम मरीज की स्थिति को देखते हुए इंजेक्शन लिखा जाता है. लेकिन सदर अस्पताल में इन दिनों किसी प्रकार का सिंरिंज, जैसे दो, तीन एवं पांच एमएल का सिरिंज उपलब्ध नहीं है. उपलब्ध सिर्फ 10 एमएल का सिंरिंज है, जिसका निडिल काफी मोटा होता है. इसका उपयोग नहीं के बराबर होता है. सामान्यता बच्चों एवं युवा वर्ग के मरीजों में प्राय: दो, तीन एवं पांच एमएल के सिरिंज का उपयोग होता है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 10 एमएल का सिरिंच रहने के कारण चाहे जिस भी प्रकार का मरीज हो उन्हें उसी सिरिंच द्वारा इंजेक्शन दिया जा रहा है. जो मरीज के अभिभावक यह जानते हैं कि अमुक कार्य के लिए छोटे सिरिंज का जरूरत है, तो अभिभावक बाजार से लाकर अपने मरीजों को छोटे वाले सिरिंज से इंजेक्शन लगवाते हैं. कौन-कौन सी दवा की है कमी सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो एमएल, तीन एमएल एवं पांच एमएल सिरिंज की कमी है. जबकि स्लाइन चढ़ाने के लिए स्कालवेन सेट एवं वेसोफिक्स उपलब्ध नहीं है. साथ ही उलटी की दवा, विटामिन का इंजेक्शन, गैस का इंजेक्शन एवं पेट दर्द का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. इस कारण सदर अस्पताल में तैनात कर्मी इलाज कराने आये मरीजों व परिजनों से आये दिन दवा की कमी को लेकर तू-तू-मैं-मैं होती रहती है. कहते हैं आमलोग सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सिरिंच एवं दवा की कमी पर वहां इलाज कराने पूर्व में पहुंचे रंजन कुमार, बामाचरण मित्रा, बिंदु झा, हुस्नयार आलम, गौरी प्रसाद मंडल, उमेश प्रसाद मंडल एवं रितेश कुमार ने बताया कि विगत एक पखवारे से ज्यादा समय बीत चुका है. सदर अस्पताल में दवा एवं सिरिंज की घोर कमी है. आम लोग परेशान हैं. ऊपर से अनावश्यक दवा भी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान खरीदनी पड़ती है. इमरजेंसी में जो भी दवा उपलब्ध नहीं है, उन्हें बाजार से खरीद कर लाना होता है. जबकि सरकार दावा करती है कि सदर अस्पताल में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आयेगी.कहते हैं अधिकारी इस संबंध में प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम मो रहमान ने बताया कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है. सिविल सर्जन से बात कर दवा एवं सिरिंज की आपूर्ति करायी जायेगी.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी का हाल, न मिलती है दवाई, न मिलता है सिरिंज, मरीज हो रहे बेहाल
सदर अस्पताल के इमरजेंसी का हाल, न मिलती है दवाई, न मिलता है सिरिंज, मरीज हो रहे बेहाल फोटो 21 बांका 27 एवं 28 से 34 तक : सदर अस्पताल की तसवीर एवं परिचर्चा की तसवीर बांका : स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ व सुगम बनाने का सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सिर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement