23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप

वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंपफोटो 21 बांका 14 : वाहन चेकिंग करते प्रशासन जयपुर. ओपी क्षेत्र में सोमवार को तेतरिया मोड़ के पास ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सड़क में चलने वाले बाइक सवार को रोक कर वाहन का कागजात, लाइसेंस, हेलमेट, जूता की जांच की. अभियान से […]

वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंपफोटो 21 बांका 14 : वाहन चेकिंग करते प्रशासन जयपुर. ओपी क्षेत्र में सोमवार को तेतरिया मोड़ के पास ओपी अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सड़क में चलने वाले बाइक सवार को रोक कर वाहन का कागजात, लाइसेंस, हेलमेट, जूता की जांच की. अभियान से चालकों में हड़कंप रहा. इस दौरान सैप व बीएमपी के जवान मौजूद थे. बाल मेला में छह विद्यालय के बच्चों ने लिया भाग जयपुर. ओपी क्षेत्र के घरच्पा प्रोन्नत मध्य विद्यालय में सोमवार को बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सीआरसीसी चिरंजीवी कुमार ने किया. मेला में लकरामा पंचायत के छह मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. मेला में 400 व 100 मीटर दौड़, कब्बडी खेल का आयोजन किया गया. 400 मीटर दौड़ (बालक)में प्रोन्नत मध्य विद्यालय रोखा बांध के गुरुलाल प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय व मध्य विद्यालय कुरुमटांड़ के सुनील टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय कुरुमटांड़ के विकास कुमार प्रथम, प्रमोद कुमार द्वितीय व मणिकांत कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वहीं (बालिका) में 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय कुरुमटांड़ की काजल कुमारी, सेखाबांध की मीना कुमारी व महरानी कुमारी विजयी रही. वहीं 100 मीटर दौड़ में नूतन कुमारी, मेरीलता हांसदा व मेरीलता सोरेन विजयी रही. कब्बडी में कुरुमटांड़ विद्यालय के बच्चे ने सहदेवा नवाडीह के बच्चों को हरा दिया. वहीं सेखाबांध के बच्चों ने धरच्पा टीम को हरा दिया. मौके पर शिक्षक डमरूधर प्रसाद यादव, मनीष कुमार, उदय कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार, लुचिता किस्कू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें