18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, पुलिस प्रशासन मौन

बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, पुलिस प्रशासन मौन – मुढ़हारा हॉल्ट के समीप अपराधियों का तांडव जारी -इस मार्ग पर पुलिस बल की नहीं रहती है गश्ती – राहगीर डर-डर कर करते है अपनी यात्रा – पुलिस के चक्कर से बचने के लिए पीड़ित नहीं करते हैं शिकायत बांका. जिला मुख्यालय से महज 6 किलो […]

बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, पुलिस प्रशासन मौन – मुढ़हारा हॉल्ट के समीप अपराधियों का तांडव जारी -इस मार्ग पर पुलिस बल की नहीं रहती है गश्ती – राहगीर डर-डर कर करते है अपनी यात्रा – पुलिस के चक्कर से बचने के लिए पीड़ित नहीं करते हैं शिकायत बांका. जिला मुख्यालय से महज 6 किलो मीटर दूरी पर स्थित मुढ़हारा रेलवे हॉल्ट ग्रामीण सड़क पर शनिवार की देर शाम अपराधियों ने राहगीरों से मारपीट कर सामान की छिनतई करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान राहगीर अपने साइकिल को सड़क पर छोड़ कर ही मुढ़हारा गांव की ओर हल्ला करते हुए भागे. इसके बाद अपराधी राहगीर का साइकिल लेकर भी भागने लगे. कुछ दूर जाने के बाद ग्रामीणों के आवाज को सुन कर अपराधी ने साइकिल को सड़क के किनारे खेत में फेंका अौर भाग निकले. करनाबै गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पिछले कई माह से शहर के शिवाजी चौक स्थित हार्डवेयर की दुकान में काम करते हैं. देर शाम में दुकान बंद होने के बाद प्रतिदिन साइकिल से घर लौटते हैं. प्रतिदिन की तरह जब शनिवार को वह घर लौट रहे थे तो उसी दौरान मुढ़हारा हॉल्ट के समीप रेलवे पटरी को पार करते ही पीछे से एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर पहुंचे. और साइकिल खड़ा करने की बात कही. इस पर वीरेंद्र ने विरोध किया. इस पर बाइक पर बैठे अपराधी ने लाठी से हमला कर दिया. लाठी लगते ही वे अपने साइकिल को सड़क पर छोड़ कर मुढ़हारा गांव की ओर भागने लगे. इस पर बाइक सवार अपराधी गाड़ी रोक कर साइकिल को लेते हुए भागने लगे. ग्रामीणों की आवाज सुन कर अपराधी ने कुछ दूर जाकर साइकिल को सड़क के किनारे खेत में फेंक कर बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर आस-पास के कुछ किसानों ने धान की फसल रखवाली में लगे थे. श्री सिंह के हल्ला मचाने की आवाज सून कर सभी घटना स्थल पर पहुंचे जहां घटना की जानकारी उन्होंने दी. सबों ने मिल कर उन्हें घटना स्थल से घर तक छोड़ दिया. – इस मार्ग से देर रात तक दर्जनों गांव के लोगों का होता है आना जाना मालूम हो कि यह मार्ग शंकरपुर से पुनसिया व अमरपुर होते हुए भागलपुर के लिए निकलता है. यह सड़क मार्ग शार्टकट होने के कारण लोग देर रात तक अपनी छोटी व बड़ी वाहनों को लेकर विभिन्न जगहों की यात्रा तय करते हैं. वहीं मुढ़हारा हॉल्ट से प्रतिदिन सैकड़ों महिला व पुरुष यात्री का ट्रेन से देर रात तक आना जाना लगा रहता है. बावजूद इसके पिछले कई माह से इस मार्ग पर गश्ती दल की तैनाती नहीं रहती. प्रतिदिन इस मार्ग पर छोटी मोटी घटना होती रहती है. जिनके साथ इस तरह की घटना घटती है वो पुलिस पचड़े से बचने के लिए इन तक नहीं पहुंचती है. वहीं अपराधियों का मनोबल पुलिस प्रशासन की लापरवाही इस तरह बढ़ गयी है कि वो घटना को अंजाम देकर आराम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते है. अगर पुलिस का डंडा लगातार अपराधियों पर बरसती रहे तो अपराधियों व अपराध पर अंकुश अवश्य लग सकती है. इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन की लापरवाही साफ उजागर होती है. – कहते है टाउन थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित ने इसकी शिकायत नहीं की है. सूचना मिली तो मामले की जांच की जायेगी. साथ ही इस मार्ग पर निगरानी रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें