25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी अपहृत कुंदन का नहीं मिला सुराग

तीसरे दिन भी अपहृत कुंदन का नहीं मिला सुराग मंगलवार को छह लोगों ने किया था कुंदन का अपहरणदो लोगों पर दर्ज करायी गयी है प्राथमिकीपुलिस कर रही कुंदन की बरामदगी के लिए छापेमारीफोटो 17 बांका 26 अपहृत के घर पर पसरा सन्नाटा, 27 अपहृत का तसवीर प्रतिनिधि, बेलहरथाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया पंचायत के झरना […]

तीसरे दिन भी अपहृत कुंदन का नहीं मिला सुराग मंगलवार को छह लोगों ने किया था कुंदन का अपहरणदो लोगों पर दर्ज करायी गयी है प्राथमिकीपुलिस कर रही कुंदन की बरामदगी के लिए छापेमारीफोटो 17 बांका 26 अपहृत के घर पर पसरा सन्नाटा, 27 अपहृत का तसवीर प्रतिनिधि, बेलहरथाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया पंचायत के झरना गांव के 35 वर्षीय अपहृत युवक कुंदन कुमार का गुरुवार को तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका. इससे उसके परिजनों में मायूसी है. कुंदन के परिजन उसकी स्थिति जानने के लिए काफी व्याकुल है. घर में रिश्तेदारों का आना जाना लगाहै. पत्नी चांदनी देवी की गोद में 20 दिन की बेटी है. वह मायके से झरना अपने पति के अपहरण की खबर सुन भागी चली आयी है. वहीं घर में बूढ़ी दादी-दादा का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मां और पिता रसिकलाल यादव पुत्र की कुशलता की खबर सुनने की आस लगाये हैं. ठंड में उन्हें पुत्र की अौर भी चिंता हो रही है. कुंदन को दो पुत्री है एक दो वर्षीय करिश्मा व दूसरी 20 दिन की क्रांति. मंगलवार की संध्या घर से एक किलो मीटर की दूरी पर तीन बाइकसवार हथियार से लैस अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर बुधवार को कुंदन के पिता रसिकलाल यादव ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अरुण यादव, छतीश यादव पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि उक्त दोनों व्यक्ति ने मंगलवार को घर के समीप दीवार तोड़ रहा था. मना करने पर दोनों धमकी देते हुए चल गये. संध्या में मेरा पुत्र चंदन व कुंदन किसी काम से बाहर निकला. इसी क्रम में रास्ते में तीन बाइक लगा कर 6 लोग खडे थे. उन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की व कुंदन को अपने साथ लेकर चल गये.किसी तरह जान बचा कर चंदन अपने घर पहुंचा. घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद गांव के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचे. तब तक सभी अपराधी कुंदन को साथ लेकर भाग निकले थे. इधर पुलिस मामला को दर्ज कर कुंदन की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें