21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की उम्मीद पर खरा उतरूंगा : विधायक

लोगों की उम्मीद पर खरा उतरूंगा : विधायक फोटो 5 बांका 8 : अभिनंदन समारोह के मंच पर उपस्थित विधायक राम नारायण मंडल व अन्य -नवनिर्वाचित विधायक का हुआ भव्य स्वागत प्रतिनिधि, बाराहाटबांका के लोगों ने जो विश्वास जगाया उसके लिये साधुवाद. परिस्थितियां जो भी रही हो एनडीए गंठबंधन थोड़ा सी चूक गयी. लेकिन हम […]

लोगों की उम्मीद पर खरा उतरूंगा : विधायक फोटो 5 बांका 8 : अभिनंदन समारोह के मंच पर उपस्थित विधायक राम नारायण मंडल व अन्य -नवनिर्वाचित विधायक का हुआ भव्य स्वागत प्रतिनिधि, बाराहाटबांका के लोगों ने जो विश्वास जगाया उसके लिये साधुवाद. परिस्थितियां जो भी रही हो एनडीए गंठबंधन थोड़ा सी चूक गयी. लेकिन हम सरकार को गरीबों एवं पिछड़े की हक मारी या फिर बांका वासियों की हर वाजिब मांग के लिए हर पल सरकार से झूझने की क्षमता रखते हैं. भले ही हम विधानसभा में कुछ कम संख्या में पहुंचे हों, लेकिन ऐसा कतई नहीं है कि हम एक सशक्त विपक्ष की भूमिका से पीछे रहेंगे. हम जनता के हर आवश्यकता को सदन तक लेकर जायेंगे. जनता के लिये गये फैसले का हम स्वागत करते हैं.उक्त बातें बांका के नव निर्वाचित विधायक राम नारायण मंडल ने बाराहाट विवाह भवन में आयोजित उनके नागरिक अभिनंदन के मौके पर कही. इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के अध्यक्षीय भाषण के साथ शुरु हुआ, जिसमें उन्होंने प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं एवं गठबंधन में शामिल नेता द्वय का स्वागत किया. उसके बाद प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने एक भारी भरकम माला पहना कर विधायक का स्वागत किया. मंचासीन अजय दास, महेश गुप्ता, विजय किशोर सिंह, राजू सिंह, हीरा मंडल, रासमोहन ठाकुर का पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद चौधरी ने स्वागत किया. सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर काशीनाथ चौधरी, सीमा चौधरी, सुनील सिंह,शंकर चौधरी, निरोज झा, राघवेंद्र झा, महेश राय, नृपेंद्र चौंबे, दिवाकर सिंहउ, गेंद्र मंडल, मोहम्मद हसनैन, वैद्यनाथ दास, पवन यादव, आनंद शंकर झा, मनोज मिश्रा,सुभाष साह, निंरजन पासवान, पुरन मंडल, भूपेंद्र पासवान, परशुराम पंडि़त, जितेंद्र सिंह, अनुज मिश्रा, नकु ल ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद साह,रणवीर यादव, महादेव मंडल सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें