गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दिये टिप्स – एएनएम, उद्यीपिका, सेविका व आशा को मिला प्रशिक्षणफोटो 5 बीएएन 61 कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी व 62 प्रशिक्षण देते अधिकारीप्रतिनिधि, कटोरियारेफरल अस्पताल परिसर में शनिवार को ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस की सफलता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें एएनएम, सेविका, उद्यीपिका व आशा कार्यकर्ताओं के क्षमता में वृद्धि की कई अहम बातें बतायी गयी़ साथ ही प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह एक दिन आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस के मौके पर एक ही प्लेटफार्म पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाय, बच्चों का नियमित टीकाकरण हो, लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाय. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती माता व बच्चों का टीकाकरण तो करना ही है़ इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, देखभाल व उचित सलाह भी जरूरी है़ प्रसव पूर्व जांच के क्रम में गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, वजन, हीमोग्लोबीन आदि की जांच करनी है़ साथ ही पेट में पल रहे बच्चे की कुशलता की जांच के लिए सउंड जांच भी करने के बारे में बतलाया गया़ गर्भवती महिलाओं का ब्लडप्रेशर कम या ज्यादा होने की स्थिति में चमकी आने, बेहोश होने, हेम्ब्रेज होने आदि की भी नौबत आ सकती है़ इसलिए नियमित बीपी की जांच जरूरी होती है़ प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बच्चों का टीकाकरण, ग्रोथ मोनिटरिंग, साफ-सफाई संबंधित देखभाल व सलाह के बारे में भी टिप्स दिये गये़ समुदाय को शौचालय का उपयोग करने के बारे में भी प्रोत्साहित करने को कहा गया़ इस मौके पर स्वाथ्य प्रबंधक धमेंद्र कुमार सिंह, चिकित्सक डाॅ विनोद कुमार, सीडीपीओ निवेदिता सेन, महिला पर्यवेक्षिका साधना कुमारी, माला भारती, सुमनलता कुमारी, संयुक्ता कुमारी, एएनएम प्रफुल्लित बागी, डोली कुमारी, सोनी कुमारी, विद्योत्मा कुमारी, आशा कार्यकर्ता रूकमिणी देवी, सेविका विद्या देवी के अलावा काफी संख्या में उद्यीपिका, सेविका व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे़
BREAKING NEWS
गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दिये टप्सि
गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के दिये टिप्स – एएनएम, उद्यीपिका, सेविका व आशा को मिला प्रशिक्षणफोटो 5 बीएएन 61 कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी व 62 प्रशिक्षण देते अधिकारीप्रतिनिधि, कटोरियारेफरल अस्पताल परिसर में शनिवार को ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस की सफलता के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया़ इसमें एएनएम, सेविका, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement