18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 प्रत्याशी ने जमा किये चुनावी खर्च का ब्योरा

30 प्रत्याशी ने जमा किये चुनावी खर्च का ब्योरा बांका . बिहार विधान सभा लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को 8 दिसंबर तक हर हाल में चुनाव व्यय से संबंधित खर्चों का ब्योरा देना अनिवार्य है. इसके लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गयी. बैठक […]

30 प्रत्याशी ने जमा किये चुनावी खर्च का ब्योरा बांका . बिहार विधान सभा लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को 8 दिसंबर तक हर हाल में चुनाव व्यय से संबंधित खर्चों का ब्योरा देना अनिवार्य है. इसके लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित धोरैया एवं अमरपुर विधान सभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक के रवि एवं बांका कटोरिया, बेलहर विधान सभा क्षेत्र के रविन्द्र सैनी ने बताया कि आरपी एक्ट 1991 की धारा 77 (1) के अनुसार प्रत्येक प्रत्याशियों को निर्वाचन व्यय से संबंधित खर्चों का ब्योरा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वित्तीय प्रपत्र व्यय पंजी में संधारित करना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि बांका जिला अंतर्गत पांचों विधान सभा क्षेत्र से 53 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. जिसमें शुक्रवार तक 30 प्रत्याशियों ने निर्वाचन से संबंधित खचार्ें का ब्योरा पंजी जमा कर दिया है. जिसमें धोरैया विधान क्षेत्र से 8 में से5 प्रत्याशी, बेलहर से 11 में से 6 प्रत्याशी, कटोरिया 9 में से 5 प्रत्याशी, बांका 11 में से 5 तथा अमरपुर विधान सभा क्षेत्र से 14 में से 9 प्रत्याशियों ने अपना अपना चुनाव खर्च ब्योरा व्यय पंजी जमा कर दिया है. जिसका सूक्ष्म रूप से जांच चुनाव परीक्षक ने भी किया. शेष बचे प्रत्याशियों से 8 दिसंबर तक खर्च का ब्योरा हरहाल में व्यय कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर जो अभ्यर्थी चुनाव खर्च का ब्योरा जमा नहीं करेंगे या जो अभ्यर्थी गलत ब्योरा जमा करेंगे उनके विरुद्ध चुनाव आयोग कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. वैसे अभ्यर्थियों को चुनाव आयोग तीन वर्षों तक चुनाव लड़ने से वंचित भी किया जा सकता है. इस बार चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों को ऑन लाईन चुनाव खर्च का ब्योरा जमा करने का सुविधा प्रदान किया गया है. इसके लिए ईसीआरपी की सेवा नि: शुल्क दी जा रही है. बैठक में मुख्य रूप से कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार सहित कई प्रत्याशी एवं अभिकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें