नयी सरकार, नयी उम्मीद : जयपुर प्रखंड व चिरैयामोड़ में बने मुख्यालयकटोरिया प्रखंड मुख्यालय दूर होने की वजह से अक्सर नहीं जा पाते हैं लोगपंचायत प्रतिनिधियों को भी होती है परेशानीलोगों ने जयपुर को अलग से प्रखंड बनाने की मांग कीचिरैयामोड़ से लगभग सभी पंचायतों की है समान दूरीलोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में होगी सुविधाफोटो 1 बांका 14 से 22 : परिचर्चा की तसवीर जयपुर : ओपी क्षेत्र के चिरैयामोड़ पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं ग्रामीणों ने नयी सरकार से प्रखंड मुख्यालय बनाने की मांग की है. क्षेत्र के मुख्य जगह चिरैयामोड़ से चारों दिशा में जाने की पक्की सड़क बनी है. चिरैयामोड़ से जयपुर ओपी क्षेत्र के चारों ओर करीब 10 से 12 किलोमीटर दूरी है. जिसके अंदर 7 पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार, जयपुर, कटियारी, लकरामा, बसमत्ता, जमदाहा, दामोदरा पंचायत है. चिरैयामोड़ से दक्षिण 9 किलोमीटर जयपुर, उत्तर दिशा में 12 किलोमीटर जमदाहा, पूर्व दिशा 7 किलोमीटर में लक्ष्मीपुर डैम, 10 किलोमीटर पश्चिम दिशा में दुखनसार मोड़ है. इसी वजह से क्षेत्र के लोगों ने चिरैयामोड़ को प्रखंड मुख्यालय के लिए चयनित किया है. इसके अलावा चिडैयामोड़ में 17 एकड़ 60 डिसमिल बिहार सरकार का जमीन भी उपलब्ध है. जहां सभी विभाग का भवन बन सकता है. मुख्यालय दूर रहने से होती है परेशानीबसमत्ता पंचायत के ग्रामीण मुंशी यादव का कहना है कि कटोरिया प्रखंड 45 किलोमीटर दूर रहने की वजह से लोग नहीं पहुंच पाते हैं. इससे उन्हें सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती. परबल यादव ने बताया कि आबादी व दूरी को लेकर चिरैयामोड़ पर जल्द प्रखंड मुख्यालय बनाने से क्षेत्र के लोग सभी सुविधाओं से अवगत होंगे. आदर्श पंचायत के मुखिया दीवान किस्कू ने बताया कि प्रखंड में मिलने वाले लाभ हमारे क्षेत्र के लोगों को नसीब नहीं मिल पाते. 16 पंचायत के कटोरिया एक जगहों से सभी पंचायत में लाभ देना संभव नहीं हो पाता है. इसलिए चिरैयामोड़ पर प्रखंड मुख्यालय बनना उचित है. वहीं आदर्श पंचायत कोल्हासार के उप मुखिया नंद किशोर यादव का कहना है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली विकास राशि का उपयोग ओपी क्षेत्र में नहीं हो पाता है. जिससे पंचायत के लोगों द्वारा प्रतिनिधियों को दोषी ठहराया जाता है. लेकिन कटोरिया प्रखंड जयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर रहने की वजह से कोई प्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय जाकर योजनाओं की जानकारी लेना संभव नहीं हो पाता है. जयपुर बने अलग प्रखंडसरपंच बाबू राम मुर्मू, उप सरपंच राम कृष्ण यादव, पूर्व मुखिया जनार्दन यादव, ग्रामीण राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सोने लाल बास्की, पप्पू यादव, भोला यादव, गणेश यादव, सुभाष यादव, अभिमन्यु सिंह, मिथलेश सिंह, मुनीलाल हांसदा, कैलाश यादव, पूर्व सरपंच अरुण हांसदा सहित अन्य लोगों का कहना है कि कटोरिया से जयपुर को अलग प्रखंड बनाया जाये, ताकि जयपुर ओपी क्षेत्र का विकास संभव हो सके.
BREAKING NEWS
नयी सरकार, नयी उम्मीद : जयपुर प्रखंड व चिरैयामोड़ में बने मुख्यालय
नयी सरकार, नयी उम्मीद : जयपुर प्रखंड व चिरैयामोड़ में बने मुख्यालयकटोरिया प्रखंड मुख्यालय दूर होने की वजह से अक्सर नहीं जा पाते हैं लोगपंचायत प्रतिनिधियों को भी होती है परेशानीलोगों ने जयपुर को अलग से प्रखंड बनाने की मांग कीचिरैयामोड़ से लगभग सभी पंचायतों की है समान दूरीलोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में होगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement