बालू घाट पर हुई गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज रजौन. प्रखंड के सिंहनान बालू घाट पर शनिवार को हुई गोलीबारी व पथराव के मामले में रजौन थाना पुलिस ने 10 नामजद व सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें रणवीर राय, धनंजय पासवान, भैरो मंडल बादे जगदीशपुर, रविन्द्र सिंह रूपौल़ी जगदीशपुर, कैलाश मंडल टसुर जगदीशपुर, दिलीप चौधरी तगेपुर जगदीशपुर को आरोपी बनाया गया है. इसमें एक विधायक के करीबी भी बताये जा रहे हैं. मालूम हो कि अवैध बालू उठाव को रोकने पहुंची रजौन पुलिस पर बालू माफियाओं ने रोड़ेबाजी व फायरिंग की थी. इसमें दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए थे. बालू माफियाओं ने पुलिस को ही खदेड़ भगाया था. जबाब में पुलिस ने भी दो चक्र गोली चलायी थी. जानकारी हो कि सिंहनान घाट से बालू का उठाव सैदपुर के बालू घाट के नाम पर किया जा रहा था. इसको लेकर रजौन पुलिस ने पूर्व में भी कार्रवाई की थी. पुलिस इसी अभियान के तहत पुन: सिंहनान घाट पर पहुंची थी जहां बेखौफ माफियाओं ने पुलिस को ही निशाना बना लिया. इस घटना को बांका जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. बांका पुलिस ने बालू माफियाओं के खिलाफ कमर कस ली है. इस घटना के बाद अवैध बालू उठाव कार्य में लगे माफियाओं के बीच दहशत के साथ-साथ हड़कंप भी है. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया आनंद रजौन : धोरैया के नवनिर्वाचित विधायक मनीष कुमार की जीत की खुशी में शनिवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इसमें लोग जम कर थिरके. बंगाल, झारखंड व भागलपुर से आये कलाकारों की प्रस्तुति में लोग सुबह तक झूमते रहे.
BREAKING NEWS
बालू घाट पर हुई गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज
बालू घाट पर हुई गोलीबारी मामले में प्राथमिकी दर्ज रजौन. प्रखंड के सिंहनान बालू घाट पर शनिवार को हुई गोलीबारी व पथराव के मामले में रजौन थाना पुलिस ने 10 नामजद व सौ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें रणवीर राय, धनंजय पासवान, भैरो मंडल बादे जगदीशपुर, रविन्द्र सिंह रूपौल़ी जगदीशपुर, कैलाश मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement