अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई: थानाध्यक्ष
बांका : शहर में लगातार लग रहे जाम से परेशान लोगों को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जायेगा. यह जानकारी थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदार को सीओ केएम पाठक द्वारा शनिवार को हिदायत देते हुए दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है.
फिर भी दुकानदार अगर दुकान को नहीं हटाते है तो दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान को खाली कराया जाऐगा. — तीन फरियादी पहुंचे थाना बांका. डीएम व एसपी के निर्देशानुसार शनिवार को टाउन थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जमीन से संबंधित तीन फरियादी अपने फरियाद को लेकर पहुंचे.
मौके पर उपस्थित सीओ केएम पाठक व थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने आवेदन को लेकर फरियादी को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.