कटोरिया : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता से सड़क, बिजली, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था से संबंधित वादे किये हैं, वे उसे शीघ्र पूरा करे. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने बुधवार को कटोरिया में कही़ बांका से देवघर जाने के क्रम में विधायक स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कुछ देर के लिए रूके थे़ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है,
वह सिरोधार्य है़ विपक्ष में बैठने का मौका मिला है़ राज्य, विधानसभा व जिला के हित के लिए हमेशा सदन में सवाल उठाते रहेंगे़ बेहतर विकास में सरकार का रचनात्मक सहयोग भी करेंगे़ विधायक श्री मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसी सड़क का वादा किया था,
जिससे राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना के सफर में मात्र पांच घंटे लगने का भरोसा दिया था़, लेकिन आज सड़कों की हालत इतनी जर्जर हो गयी है कि बांका से ढाकामोड़-पुनसिया होते हुए भागलपुर पहुंचने में साढ़े तीन घंटे का समय लग रहा है़ बांका से देवघर भाया कटोरिया, बांका से भागलपुर भाया अमरपुर, बांका-हंसडीहा आदि की सड़कों की हालत बदतर हो गयी है़ इन सड़कों का निर्माण सरकार शीघ्र कराये़ मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था,
लेकिन आज भी सूबे के हजारों गांवों और जिले के सैकड़ों गांवों के लोग बिजली से वंचित हैं. बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों, नर्सों व ड्रेसरों की बहाली करने की जरूरत है़ विधायक ने राज्य में गिरती हुई कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है़ पेट्रोल पंपों में लूट, कई संस्थानों में लूट, हत्या, अपहरण, बलात्कार आदि की घटनाएं हर रोज घट रही है़