बांका : जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू का उठाव अनवरत जारी है, लेकिन इस कार्य में अनियमितता भी बरती जा रही है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न नदियों से बालू उठाव करने के लिए महादेव इनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को निविदा की स्वीकृति दी गयी.
कंपनी द्वारा विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है. इस कार्य में काफी अनियमितता भी बरती जा रही है. जिसकी शिकायत स्थानीय प्रतिनिधि व किसानों द्वारा की गयी. किसानों ने बालू उठाव को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया. बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन ही मिला.
वर्तमान में उन्हें दिलासा दी गयी कि अब बालू उठाव नहीं किया जायेगा, लेकिन कुछ ही समय बाद बालू उठाव का कार्य जारी कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, बालू उठाव के लिए विभाग द्वारा नियम व कानून निर्धारित की गयी है, लेकिन इसे ताक पर रख कर बालू संवेदक अपने कार्य में व्यस्त है. मालूम हो कि बालू जमाव व उठाव के लिए घाट से 300 मीटर के दायरे में जगह निर्धारित की गयी है. साथ ही इसके लिए उन्हें लाइसेंस भी जारी करना अनिवार्य है,
लेकिन इस नियम की अनदेखी कर किसी भी स्थान पर बालू की डंपिंग की जा रही है. पथरा के सरकारी जमीन, तेलिया, पोखरिया जाने के रास्ते लक्ष्मीपुर के आगे मुख्य सड़क के बगल सहित अन्य जगहों पर बालू डंपिंग कर उठाव कार्य जारी है. इससे सरकार को लाखों रुपये की राजस्व की क्षति प्रत्येक महीने होती है. विभाग की मानें तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
कहते हैं खनन निरीक्षक इस संबंध में खनन निरीक्षक अमर नाथ मिश्रा ने बताया कि डंपिंग के लिए घाट से 300 मीटर की दूरी निर्धारित की गयी है. साथ ही इसके लिए लाइसेंस भी प्राप्त करना है. जिले में अब तक इसके लिए कंपनी के अलावा किसी भी अन्य के नाम से लाइसेंस निर्गत नहीं की गयी है. अगर इस तरह की अनियमितता बरती जा रही है तो इस ओर जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.