बारह करोड़ से बनेगा कटोरिया का नया ब्लॉक हेड क्वार्टरभवन निर्माण के अधिकारियों ने किया भूमि का सत्यापन बनेंगे विभिन्न प्रकार के चौबीस फ्लैट, आइबी व डुप्लैक्सफोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 61 कटोरिया प्रखंड का जर्जर क्वार्टरप्रतिनिधि, कटोरियाबिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में नया हेड क्वार्टर निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है़ नये हेड क्वार्टर एवं ब्लॉक ऑफिस के निर्माण में करीब बारह करोड़ की राशि खर्च होगी़ प्रखंड कार्यालय परिसर के ले-आउट प्लान के अद्यतन स्थिति का जायजा लेने शनिवार को भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी यहां पहुंची़ टीम द्वारा भूमि का सत्यापन किया गया़ मौके पर विभाग के कार्यपालक अभियंता बिपिन कुमार सिंहा, कनीय अभियंता वीरेंद्र चौधरी, अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, नाजिर उत्तम राज, लिपिक केदार यादव, राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे़ विभाग द्वारा किया गया सर्वे प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटोरिया प्रखंड परिसर में कार्यालय सह आवासीय भवन निर्माण, निरीक्षण कमरा, परिसर निर्माण हेतु करीब चार सालों पहले ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सर्वे करायी गयी थी़ सर्वे में नये हेड क्वार्टर निर्माण हेतु खाली जगहों को चिह्नित किया गया था़ उक्त खाली जगह अभी भी मौजूद है या उस पर किसी भवन का निर्माण हो चुका है, इसकी जानकारी भवन निर्माण विभाग के टीम ने ली़ टीम ने बताया कि निर्माण कार्य हेतु यहां पर्याप्त जमीन मौजूद है़ अब अंचल कार्यालय से ले आउट प्लान की अद्यतन स्थिति और नवनिर्माण से संबंधित प्रतिवेदन भेजा जायेगा़ इसके बाद निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार होगा़ फिर तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी़ इसके बाद भवन निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू हो जायेगा़ जानकारी के अनुसार, स्वीकृत हेड क्वार्टर में एक आइबी ग्राउंड, दो डुप्लैक्स फ्लैट (दो मंजिला), ए टाईप छह फ्लैट, बी टाईप छह फ्लैट, सी टाईप सात फ्लैट एवं डी टाईप दो फ्लैट का निर्माण होगा़ खंडहर में तब्दील हो चुके हैं क्वार्टरमालूम हो कि कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के वर्तमान कार्यालयों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है़ वर्षों पूर्व निर्मित अधिकांश क्वार्टर ढह कर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. जिससे पदाधिकारियों व कर्मियों को मुख्यालय में रह कर ड्यूटी करने में भारी परेशानी होती है़ ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास विभाग पटना के सचिव एसएम राजू के पत्रांक 222642 के अनुसार बांका जिला के कटोरिया और बांका प्रखंड मुख्यालय परिसर में नये हेडक्वार्टर व ब्लॉक ऑफिस के निर्माण की स्वीकृति मिली है़
बारह करोड़ से बनेगा कटोरिया का नया ब्लॉक हेड क्वार्टर
बारह करोड़ से बनेगा कटोरिया का नया ब्लॉक हेड क्वार्टरभवन निर्माण के अधिकारियों ने किया भूमि का सत्यापन बनेंगे विभिन्न प्रकार के चौबीस फ्लैट, आइबी व डुप्लैक्सफोटो है : फोटो संख्या 21 बीएएन 61 कटोरिया प्रखंड का जर्जर क्वार्टरप्रतिनिधि, कटोरियाबिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में नया हेड क्वार्टर निर्माण के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement