कटोरिया : विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण कटोरिया एवं आसपास के उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बिजली बिल में व्यापक पैमाने पर गडबडी हो रही है़ कटोरिया व चांदन प्रखंड के दर्जनों उपभोक्ताओं को गडबडी वाले बिल भेजे जा रहे हैं.
पीड़ित उपभोक्ताओं ने सुधार हेतु कई बार पावर सब ग्रिड कटोरिया के कनीय अभियंता को लिखित आवेदन भी दिया़ लेकिन पिछले एक सालों से उपभोक्ताओं की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है़
विभाग के अधिकारियों के इस लापरवाह रवैया से क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा जा चुका है़ जबकि उन्होंने सुधार हेतु लिखित आवेदन भी जमा किया है. इस तरह के क्षेत्र में दर्जनों मामले हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को पांच से बीस हजार रूपये तक भी अधिक का बिल भेज दिया गया है़
पीड़ित उपभोक्ता कटोरिया व बांका स्थित कार्यालयों का चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है़ बांका से ठीक होगा बिलइस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने भी बिजली बिल में सुधार हेतु आवेदन दिया है,
उनके आवेदनों की जांच के बाद विद्युत विभाग कार्यालय बांका भेज दिया गया है़ लेकिन अब तक सुधार होकर बिल नहीं भेजा गया है़