बांका : खेल कूद से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. खेल कूद पर सरकार एवं जिला प्रशासन की विशेष नजर रहती है. जिले के सभी विद्यालयों में खेल कूद के लिए अलग से बच्चों को समय दिया जाता है. इसी कड़ी में बांका प्रखंड क्षेत्र के कझिया पंचायत में युवा कझिया खेल कूद व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया.
जिसमें ग्रामीण स्तर पर दबे हुए खेल प्रतिभा की खोज की गयी. ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में जूनियर दौड़, सीनियर दौड़ एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में बांका प्रखंड के कुराबा, जाला, देशड़ा, पलियार, अम्बा, बशिपुर, तेतरी गडिया, सिंगारपुर, खलसाटीर सहित दर्जन भर के गांव के बच्चों ने भाग लिया.
जिसमें जूनियर एवं सीनियर दौड़ प्रतियोगिता 18 सौ मीटर कराया गया. वही क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया. जूनियर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: अंजनी कुमार, दिलखुश कुमार एवं राम सागर कुमार रहा. वही सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: राजेश कुमार, अन्नु कुमार एवं मिथलेश कुमार रहा.
साथ ही क्विज प्रतियोगिता में देशड़ा गांव के ग्रुप ने प्रथम कुराबा गांव के ग्रुप ने द्वितीय एवं कझिया गांव के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि खेल कूद का प्रतियोगिता सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी एक से बढ़ कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. जरूरत है सिर्फ इसे खोज निकालने की. अपना जिला भी खेल कूद के मायने में भी किसी से कम नहीं है. जरूरत है इस तरासने की. इस मौके पर कझिया पंचायत के मुखिया रेणु देवी, सुमन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.