17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरी रेल लाइन से लोगों में उत्साह

निरीक्षण को ले तैनात थी पुलिस बल, रेलवे अधिकारियों ने कटरिया -काढ़ागोला रेलवे स्टेशन तक ट्रालियों से परिचालन किया प्रतिनिधि, कु रसेला:कटरिया-काढ़ागोला रेल स्टेशन के बीच दोहरी रेल लाइन निर्माण कार्य का बुधवार को तकनीकी गुणवत्ता को जांच किया गया.जांच का कार्य सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजीव कुमार तिवारी, सीआरएस आरपी यादव, सीएओ अनिल […]

निरीक्षण को ले तैनात थी पुलिस बल, रेलवे अधिकारियों ने कटरिया -काढ़ागोला रेलवे स्टेशन तक ट्रालियों से परिचालन किया

प्रतिनिधि, कु रसेला:कटरिया-काढ़ागोला रेल स्टेशन के बीच दोहरी रेल लाइन निर्माण कार्य का बुधवार को तकनीकी गुणवत्ता को जांच किया गया.जांच का कार्य सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजीव कुमार तिवारी, सीआरएस आरपी यादव, सीएओ अनिल मित्तल, मुख्य अभियंता एपी सिन्हा सहित संबंधित अधिकारियों कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से कटरिया-काढ़ा गोला रेल स्टेशन तक ट्रालियों से परिचालन कर किया गया. दोहरी रेल लाइन जांच के लिए कुरसेला रेल स्टेशन पर कैंप लगाये गये थे. कुरसेला में जांच के क्रम में डीआरएम, सीआर एस द्वारा स्टेशन के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये है. स्टेशन के यात्री व्यवस्था की पड़ताल की गयी. नये रेल ट्रैक निर्माण के तकनीकी गुणवत्ता का विशेष रूप से निरीक्षण किया गया. डीआरएम के ट्राली के साथ दर्जनों से अधिक ट्रालियों पर रेल अधिकारियों अभियंताओं का दल निरीक्षण में परिचालन कर रहे थे. दोहरी रेल पटरी जांच को लेकर कुरसेला रेल स्टेशन पर रेल पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. लोकमंच के विनोद झा, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जदयू के संतोष अग्रवाल, लोक कल्याण समिति के मनोज जायसवाल सहित स्थानीय लोगों व दैनिक यात्रियों ने डीआरएम का कुरसेला रेल स्टेशन के उत्तरी दिशा में एप्रोच सड़क निर्माण, स्टेशन के दोनों ऊपरी पुलों को संपर्क सड़कों से जोड़ने, जेनेरेटर से स्टेशन परिसर में समुचित रोशनी का प्रबंध करने, मुख्य संपर्क पथ की मरम्मत करने, माल गोदाम को सुविधाओं से विकसित करने व रेलवे गाइड बांध के विस्तारीकरण की मांगे शामिल थी. जांच कार्य में मौके पर कुरसेला रेल स्टेशन के वरीय स्टेशन अधीक्षक महादेव मंडल, स्टेशन अधीक्षक शिवनाथ मंराडी आदि रेल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें