21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगवा में छाया मातम, सठियारी में सन्नाटा

तेलंगवा में छाया मातम, सठियारी में सन्नाटा फोटो 1 बीएएन 66, 67 : विलाप करते मायके के लोग एवं ससुराल में सन्नाटादीपक चौधरी, कटोरियाकटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सठियारी गांव के बगल चुनिया गढ़ा जंगल से गर्भवती विवाहिता अनिता देवी का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है़ घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर […]

तेलंगवा में छाया मातम, सठियारी में सन्नाटा फोटो 1 बीएएन 66, 67 : विलाप करते मायके के लोग एवं ससुराल में सन्नाटादीपक चौधरी, कटोरियाकटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सठियारी गांव के बगल चुनिया गढ़ा जंगल से गर्भवती विवाहिता अनिता देवी का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है़ घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मृतका के ससुराल में जहां सन्नाटा छाया हुआ है़ वहीं लगभग दो किलोमीटर दूर तेलंगवा गांव स्थित मायके में मातम छाया हुआ है़ मायकेवालों की चीख व चीत्कार से समूचा गांव दहल उठा है़ मृतका के पिता गणेश यादव कोलकाता में हैं़ वे सोमवार सुबह तक गांव पहुंचेंगे़ मृत विवाहिता अनिता की मां सोहगी देवी, बहन चंपा देवी, भाई शिबू यादव व चुनचुन यादव का रो-रोकर बुरा हाल है़ पीडि़त परिजनों को मंडली यादव, सुरेंद्र यादव, रवींद्र यादव सहित कई ग्रामीण ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे़ सठियारी व तेलंगवा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सठियारी गांव के ब्रम्हदेव यादव की पहली पत्नी अपनी पुत्री को छोड़ कर चली गयी थी़ वर्ष 2008 ई में ब्रम्हदेव यादव ने तेलंगवा गांव के गणेश यादव की पुत्री अनिता से बांका में कोर्ट मैरेज किया़ इसमें दो पुत्रियां नीतू कुमारी (3वर्ष) व निशा कुमारी (डेढ़ वर्ष) भी है़ ग्रामीणों की मानें तो शनिवार को दिन के करीब ग्यारह बजे तक ब्रम्हदेव यादव व अनिता देवी ने मिल कर ईंट निर्माण का कार्य किया है़ लेकिन इसके बाद अचानक क्या और कैसे हुआ, कोई भी बता पाने में असमर्थ हैं. हालांकि घटना के संबंध में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें