18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक ने की समस्या से निजात दिलाने की मांग

शिक्षक ने की समस्या से निजात दिलाने की मांग कटोरिया/ बांका : चांदन प्रखंड अंतर्गत बोड़ा सूईया पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कौआदह में प्रधानाध्यापक सुबोध मंडल के मनमाने रवैये के कारण विद्यालय में पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है. अभिभावकों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक बराबर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं. इस […]

शिक्षक ने की समस्या से निजात दिलाने की मांग कटोरिया/ बांका : चांदन प्रखंड अंतर्गत बोड़ा सूईया पंचायत के प्रोन्नत मध्य विद्यालय कौआदह में प्रधानाध्यापक सुबोध मंडल के मनमाने रवैये के कारण विद्यालय में पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है. अभिभावकों द्वारा बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक बराबर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं. इस कारण जून माह से आज तक लगातार एमडीएम बंद है. साथ ही छात्रों के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक राशि भी नहीं बंटी है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा मोर्चा खोलने पर बीईओ चांदन द्वारा ग्रामीणों के शिकायत पर प्रधानाध्यापक की गैर जिम्मेदराना रवैये को देखकर विगत 31 अगस्त को एमडीएम का प्रभार सहायक शिक्षक विमल किशोर यादव को दिया गया. साथ ही ग्रामीण बैंक सूईया को पत्र देकर प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल के खाते से किसी भी प्रकार की निकासी पर रोक लगा दी गयी. इधर ग्रामीणों के बढ़ते दबाब से सहायक शिक्षक भी परेशान हैं. ग्रामीण स्कूल पहुंचकर एमडीएम चलाने की बात करते हैं अन्यथा स्कूल में ताला लगाने की धमकी देते हैं. सहायक शिक्षक ने इस संबंध में लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीइओ चांदन को देकर समस्या से निजाद दिलाने की मांग की गयी हैं. चांदन बीडीओ श्याम कुमार ने इस संबंध में जांच करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें