बांका : चांदन नदी तट से बालू उठाव को उठाव को लेकर वर्चस्व की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को टाउन थाना क्षेत्र के पथरा बालू घाट पर रंगदारी मांगने को लेकर एक बार फिर गोलीबारी की गयी. अपराधियों ने बम से भी हमला किया. हालांकि इसमें किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.जानकारी के अनुसार, पथरा व बैसा गांव के बीच चांदन में बालू उठाव का काम कई महीने से चल रहा था. इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग पहले से ही आक्रोशित थे. इसे लेकर बार बार नोक-झोंक हो रही थी. इसी क्रम में सोमवार को दिन के करीब 11 बजे 25 से 30 की संख्या में अपराधी बालू घाट पर पहुंचे.
घाट पर मौजूद गाड़ी चालक व मुंशी से रंगदारी मांगने लगे. इसे देख कर बालू घाट पर मौजूद मुंशी पथरा गांव निवासी राहुल कुमार ने इसका विरोध किया, तो वे लोग गोलीबारी करने लगे. बम भी फेंका. इसे लेकर बालू घाट पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. भागने लगे गाड़ियों के चालक घटना के बाद घाट पर लगे गाड़ी के चालक अपनी गाड़ी छोड़ कर भागने लगे. इसके बाद मुंशी ने इसकी जानकारी थाने को दी. इस बीच कई चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये.
पुलिस के आने के बाद चालक अपने वाहनों के पास पहुंचे. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार एवं एसआइ वीरेंद्र कुमार, एसआई मनलाल सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल से पांच जिंदा बम व तीन खोखा बरामद किया. मुंशी ने दर्ज करायी प्राथमिकी बालू घाट के मुंशी ने थाने में लिखित आवेदन देकर बैसा गांव निवासी सहदेव सिंह के पुत्र किशोर सिंह, बालकिशोर सिंह, अरुण कुमार सिंह एवं मो मोईन, मो मंजूर, घनश्याम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर रंगदारी व गोलीबारी करने का मामला दर्ज कराया है.
कहते हैं अधिकारीइस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही अभियुक्त कि गिरफ्तारी की जायेगी.