बांका : जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रत्येक पंचायत में नये चापाकल लगाये जायेंगे. इसके लिए पीएचडी विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक पंचायतों में 9 चापाकल लगना अनिवार्य है. राष्ट्रीय ग्रामीण योजना से 4 एवं आपदा से जिले में 77 चापाकललगाये जाने की योजना है.जिले में लगेंगे चापाकलजिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 105 पंचायतों में वर्ष 2015-16 में कुल 1665 नये चापाकल लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके अलावे 345 चापाकल विभिन्न विद्यालयों में भी लगाये जायेंगे. जिले में 3000 चापाकल है खराब जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगभग तीन हजार चापाकल खराब है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष इसकी मरम्मती के लिए राशि आवंटित की जाती है. वर्ष 2015-16 के लिए खराब चापाकल की मरम्मती के लिए सरकार द्वारा 41 लाख 4 सौ रुपये जिले को आवंटित की गयी है. इसके लिए चिट्ठी मिली है. राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.
नये चापाकल लगाने के लिए निविदा पूरी जिले में विभिन्न योजनाओं से लगने वाले चापाकल के निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही वर्क आर्डर भी निकाल दिया गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण योजना से कार्य को पूरा किया जायेगा. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचइडी मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि कार्य आरंभ है. जल्द ही सभी चापाकल की मरम्मत की जायेगी.