कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा और मकना गांव में मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं समेत सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. कठौन पंचायत के तेलंगवा गांव में घरेलू विवाद में भतीजा ने चाची और चचेरी बहन को लाठी व कुल्हाड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया.
जख्मी कमली देवी (60वर्ष) पति केशो दास एवं उसकी पुत्री मंजू देवी (30वर्ष) का प्राथमिक उपचार अस्पताल के चिकित्सक डा एसडी मंडल ने किया. घटना के संबंध में जख्मी कमली देवी ने भतीजा मोहन दास, अझोला देवी, ननकी देवी, चांदनी कुमारी, नीलम कुमारी आदि के खिलाफ आवेदन दिया है.
वहीं हड़हार पंचायत के मकना गांव में सरकारी चापाकल से पानी लेने के विवाद में दो चचेरा भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुल पांच लोग घायल हो गये. जख्मी लोगों में छब्बू तुरी (35वर्ष), छेदू तुरी (30वर्ष), शांति देवी (28वर्ष), जीतू तुरी (40वर्ष) व उसकी पत्नी देवकी देवी (35वर्ष) शामिल हैं. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.