23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66 साल पुराना है खेसर का वैष्णवी दुर्गा मंदिर

फुल्लीडुमर : प्रखंड के खेसर बाजार में स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर 66 साल पुराना है. खेसर बाजार के 75 वर्षीय रामेश्वर चौधरी बताते है कि खेसर बाजार में स्थित यह वैष्णवी दुर्गा मंदिर का स्थापना खेसर पंचायत अंतर्गत बजरता निवासी स्व. चक्रवर्ती चौधरी ने किया. जबकि इस मंदिर का मेढ़पति दुर्गा चौधरी था और […]

फुल्लीडुमर : प्रखंड के खेसर बाजार में स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर 66 साल पुराना है. खेसर बाजार के 75 वर्षीय रामेश्वर चौधरी बताते है कि खेसर बाजार में स्थित यह वैष्णवी दुर्गा मंदिर का स्थापना खेसर पंचायत अंतर्गत बजरता निवासी स्व. चक्रवर्ती चौधरी ने किया. जबकि इस मंदिर का मेढ़पति दुर्गा चौधरी था और जय नारायण चौधरी की मां खोयछा देना प्रथम कार्य करती थी.

चक्रवर्ती चौधरी और बेलहर प्रखंड के बेलडीहा ग्राम निवासी पूर्व विधायक नरसिंह प्रसाद सिंह में काफी दोस्ती थी. दोनों ने आपस में विचार कर खेसर बाजार में दुर्गा मंदिर निर्माण के बारे में विचार किया. इस विचार को नरसिंह बाबू को अच्छा लगा और कहा मैं अपना जमीन देता हूं.

जमीन देने की आश्वासन पाते ही पंडित से दिन दिखाकर चक्रवर्ती चौधरी ने बांस के खुटे पर त्रिपाल लटकाकर 1949 ई. में पूजा का शुभारंभ कर दिया. उसी समय से आज तक पूजा होता आ रहा है. धीरे – धीरे दोनों परिवारों को लोगों द्वारा खेसर बाजार के अलावे अन्य गांव के हाथों में मंदिर का कारोबार थमा दिया और अब इस मंदिर का कारोबार खेसर बाजार के हाथों में है. अब यह मंदिर ग्रामीणों के दिये गये सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है.

इस मंदिर निर्माण में सभी लोगों ने चंदा देकर अपने नाम का शिलापट में दर्ज कराया है. वर्तमान में मंदिर का अध्यक्ष परमेश्वर भगत कहते है कि यह मंदिर वैष्णवी दुर्गा के नाम से प्रचलित है. यहां आये हर भक्त का मन्नत पूरी होती है. मंदिर में पूर्णत: वैदिक रीति रिवाज से देवी की पूजा अर्चना की जाती है. यहां अष्टमी के दिन भव्य मेला लगता है. दशमी के दिन पूरे समाज के सहयोग से प्रतिमा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया जाता है. मेला के सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन लगे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें