मतों के लिए सभी की अपनी अपनी राय
बांका : जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्रों में आज होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं ने अपने अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपना मत अपने अनुसार देने के लिए स्वतंत्र हैं.
हर मुहल्ले हर गली हर परिवार में चुनावी बयार परवान पर है. सभी जगहों पर चौपालों में सभी अपने अपने मतों को लेकर पार्टी के नेताओं की छवि एवं किये गये कार्यों की विश्लेषण कर रहे हैं. इसी अनुरूप मतदाता अपने मतों का प्रयोग आज करेंगे. इस महापर्व में एक ही परिवार के सदस्यों में अपनी मत को लेकर अलग अलग राय सामने आ रही है.
परिवार का एक सदस्य जहां भाजपा को उचीत मान रही वही दूसरा सदस्य महागठबंधन को सटीक बता रहा है. वही कुछ लोगों की राय है कि स्थानीय नेताओं को न देखे जो पार्टी के सर्वोच्च पद पर बैठे है उनको देख कर मतदान करे.
कुछ लोग नीतीश के दस वर्षों के कार्य को बेहतर मान रहे है तो कुछ लोग नरेंद्र मोदी को रॉल मॉडल के रूप में देख रहे है ओर जात पात की राजनीति से ऊपर उठ कर मतदान करने की बात कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी बिहार के जनता क्या चाहती है ओर उसकी मंशा क्या है. फिलहाल बिहार में शहर से लेकर गांव तक लोग राजनीति बातें कर सरकार बनाने में लगे हैं.