18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी व रघुवर ने सभी को ठगा : हेमंत

बौंसीजिस : देश का राजा व्यापारी होता है, वह देश भिखारी होता है चाणक्य की यह बात झामुमो प्रत्याशी अंजला हांसदा के समर्थन में चुनावी सभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. गुरुवार को श्यामबाजार के साहुपोखर मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने को […]

बौंसीजिस : देश का राजा व्यापारी होता है, वह देश भिखारी होता है चाणक्य की यह बात झामुमो प्रत्याशी अंजला हांसदा के समर्थन में चुनावी सभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही.

गुरुवार को श्यामबाजार के साहुपोखर मैदान में सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने को चाय वाला कहते हैं. आपको मालूम हो कि चाय पीने से भूख खत्म हो जाती है. शिबु सोरेन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जिसवक्त लालू यादव व नीतीश की सरकार बनी थी,

तो गुरुजी का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हुआ था. इस बार भी स्थितियां ऐसी बन रही है कि बगैर गुरुजी के आशीर्वाद के सरकार बननी संभव नहीं है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार आदिवासियों के मूल को नष्ट करने में लगी हुई है. ऐसी योजना लागू करने में लगी है, जिससे आदिवासियों को ही नुकसान होगा.

साथ ही कटोरिया के वर्तमान विधायक पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के मौजूदा विधायक इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि अपनी बहु को चुनाव लड़वा रहे हैं. चूंकि उन्होंने कोई काम नहीं किया है,

इसलिए उन्हें बैठाया गया है. उन्होंने मंच से आदिवासी, दलितों और अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर झामुमो प्रत्याशी अंजला हांसदा को वोट देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की. वहीं सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि बांका को झारखंड में शामिल करने के लिए हमलोग आज भी लड़ाई लड़ रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सबों को ठगने का काम किया है. सभा को मधुपुर के फैयाज अहमद, जयप्रकाश मंडल, सुरेश साह सहित अन्य ने संबोधित किया. वहीं भाजपा के मनीश कुमार, मनमीत कुमार, रुपेश बाबा, वरुण भगत सहित अन्य ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया. सभा की अध्यक्षता अमित कुमार यादव ने की.

इस मौके पर अनिल कुमार मिश्रा, राकेश मिश्रा, अरुंजय सिंह, मनोज पंडा, जिबरैल अंसारी इनामुल हक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. सुखनियां पुल को तत्काल बनाया जा रहा मोटरेबुल फोटो 8 बांका 9 : सुखनियां पुल पर हो रहा कार्य बौंसी.

बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बना अंतरराज्यीय सुखनियां पुल की मरम्मत बुधवार की देर रात से ही युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है. शुक्रवार दोपहर तक इसकी मरम्मत के पूर्ण हो जाने की बात बतायी जा रही है. विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता सुखनियां पुल के समीप अपनी मौजुदगी में मरम्मत का काम कराया जा रहा है.

जेसीबी से सुखनियां नदी में गिरे पत्थरों को उठवाकर ध्वस्त हुए पुल के नीचे डलवाया जा रहा है. उसमें बालू व पत्थरों को डालकर पुल को तत्काल मोटरेबुल करने की बात विभाग के अधिकारियों ने बतायी. हालांकि इसपर भारी वाहन चल पाएंगे कि नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन जिस प्रकार मरे हुए पत्थर को डालकर बालु भरे बोरे से यह बनाया जा रहा है ऐसा लगता नहीं है कि इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन हो सकेगा. मालूम हो कि यह पुल इन दोनों राज्यों को जोड़ने का सबसे महत्वपूर्ण पुल है. जर्जर हो चुके इस पुल में बुधवार को हंसडीहा की ओर से तीसरे पाये के पास धंस गया है.

जहां पर विभाग के द्वारा लाल झंडा लगाकर पत्थरों से घेर दिया गया है जिसपर बाईक, ऑटो व छोटी वाहनों का परिचालन हो रहा है. उधर भारी वाहनों के परिचालन बंद होने से पुल के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी है. चालकों को अपने कच्चे सामान की चिंता हो रही है जो तेज धूप में खराब हो सकती है कई वाहन चालक तो वापस हंसडीहा से गोड्डा होकर और भलजोर चांदन डैम पथ होकर बौंसी के रास्ते भागलपुर की ओर निकल रहे हैं.

मालुम हो कि 12 अक्टुबर को पहले चरण के मतदान में इस पथ से ही चुनावकर्मी एवं पुलिस कर्मियों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाया जाएगा. ऐसे में अगर शीघ्र इसकी मरम्मती नहीं की गयी तो यह प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जायेगा. इस संबंध में पूछने पर धोरैया प्रमंडल के सहायक अभियंता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि दिन रात एक कर काम को पूरा किया जा रहा है ताकि आवागमन बहाल हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें