25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की आराधना से मिलता है संतान सुख

मां की आराधना से मिलता है संतान सुखफोटो 8 बांका 1 : मंदिर की तसवीर – पहले पीपल के वृक्ष के नीचे होती थी मां की पूजा- 1980 में बना पक्के का भवन प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत मंझियारा गांव में स्थित दुर्गा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए सालों भर श्रद्धा का केंद्र […]

मां की आराधना से मिलता है संतान सुखफोटो 8 बांका 1 : मंदिर की तसवीर – पहले पीपल के वृक्ष के नीचे होती थी मां की पूजा- 1980 में बना पक्के का भवन प्रतिनिधि, बांकाप्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत मंझियारा गांव में स्थित दुर्गा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए सालों भर श्रद्धा का केंद्र बना रहता है. यहां दशहरा पूजा में दूर-दूर से श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां की ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में आकर कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ वापस नहीं जाता है. मंदिर का निर्माण ठाकुर प्रसाद दत्ता ने 1980 में कराया था. इसके पूर्व चार पीढ़ी तक मंदिर पीपल वृक्ष के नीचे था. यहां के लोगों का कहना है कि यहां के पंडित आलोक कुमार मिश्र थे. उनके बारे में यह प्रचलित था कि वे माता से सीधे संवाद करते थे. वे जो भी बोल देते थे वही हो जाता था. यही कारण है कि वहां पुत्र की कामना को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ती थी व उनकी मनोकामना पूर्ण भी होती थी. इसी बात को लेकर आज भी पुत्र की चाहत में महिलाओं की भीड़ दुर्गा पूजा में उमड़ पड़ती है. यहां बंगला पद्धति से आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है. दूर-दराज व आसपास के कई गांवों के लोग मां भगवती की प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंझियारा गांव निवासी गोपाल कुमार दत्ता, लक्ष्मण कुमार, श्याम सुंदर मांझी, पंकज कुमार, मुन्ना शर्मा, राजीव शर्मा आदि ने बताया कि मंदिर की महिमा को देखते हुए मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. अष्टमी से लेकर 10 पूजा तक बाहर से आये कलाकार के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाती है. इससे देखने के लिए ग्रामीण सहित आस-पास के दर्जनों गांव के लोग पहुंचते हैं. शांतिपूर्ण माहौल में पूजा को संपन्न करने के लिए पूरे ग्रामीण सहयोग में जुटे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें