21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलडीहा दुर्गा मंदिर में लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से आते हैं पैदल

तेलडीहा दुर्गा मंदिर में लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से आते हैं पैदल फोटो 7 बांका 9 : तेलडीहा दुर्गा मंदिर. प्रतिनिधि, शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छत्रहार पंचायत अंतर्गत हरवंशपुर गांव में स्थापित तेलडीहा कृष्ण काली भगवती दुर्गा मंदिर जो अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध बहुचर्चित तांत्रिक शक्तिपीठ है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि के अवसर पर […]

तेलडीहा दुर्गा मंदिर में लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से आते हैं पैदल फोटो 7 बांका 9 : तेलडीहा दुर्गा मंदिर. प्रतिनिधि, शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के छत्रहार पंचायत अंतर्गत हरवंशपुर गांव में स्थापित तेलडीहा कृष्ण काली भगवती दुर्गा मंदिर जो अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध बहुचर्चित तांत्रिक शक्तिपीठ है. इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि के अवसर पर प्रथम पूजा व अष्टमी पूजा को सुलतानगंज से गंगाजल भर कर पैदल चल कर मां दुर्गा का जयकारे लगाते हुए जलार्पण करते हैं. हालांकि प्रत्येक वर्ष पूजा समिति के सदस्य एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को गंगा जल चढ़ाने के लिए रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़ को लेकर पूजा समिति के सदस्य लाचार हो जाते हैं. नवरात्रा के अवसर पर दुर्गा मंदिर में पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है, मंदिरों की रंगाई, साफ-सफाई की जा रही है. यहां के मंदिर के मेढ़ पर एक ही साथ कृष्ण काली, भगवती की मूर्ति बनायी जाती है. यहां नवरात्रा के अवसर पर लाखों, श्रद्धालुओं की भीड़ एक पूजा से लगनी शुरू हो जाती है. श्रद्धालुओं की आस्था इस दुर्गा मंदिर में इतनी है कि श्रद्धालु मनौती मानने के लिए मंदिर के पीछे दीवार में मां मुझे बेटा दे, हां मां मेरे पति को पेमेंट दिला दे, हां मां मेरे भाई को नौकरी दिला दो, मेरे दोनों बेटे को विद्या दिजिये आदि लिख कर अपना मनौती लिखते हैं. वैसे तो नवरात्रि के अलावे सालों भर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. खास कर हरेक मंगलवार व शनिवार को हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. मंदिर में पूजा अर्चना व सारी व्यवस्था मेढ़पति परिवार द्वारा किया जाता है, लेकिन नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को शांति व्यवस्था के लिए जिला से लेकर स्थानीय प्रशासन लगे रहते हैं. मेढ़पति परिवार के सदस्य सह दुर्गा पूजा कमेटी के संयोजक राघव चंद्र दास ने बताया कि मेरे पूर्वज बंगाल राज्य के शांति नदियापुर के पोलका दासु गांव से हरवल्लव दास द्वारा ई में भगवती मंदिर की स्थापना की गयी है. अभी भी हरवल्लव दास के पूर्वज ही मंदिर के मेढ़पति हैं और पूजा अर्चना व सारी व्यवस्था की जाती है. वहीं जिले के पंजवारा थाना अंतर्गत जगतपुर गांव के मनोज कुमार पिता अनुपलाल प्रसाद यादव लगभग चार वर्षों से मंदिर की सेवा में लगे हैं. उन्होंने बताया कि मैं हैदराबाद में नौकरी करता था अचानक 2010 में ऐसा घटना घटी कि मैं विचलित हो गया. मेरे हृदय से आवाज आयी कि तुम तेलडीहा दुर्गा मंदिर में जाकर मां दुर्गा की सेवा करो तुम्हारी मनोकामना पूरी होगी. और वे 2011 से मंदिर की साफ-सफाई में लगे हुए हैं आज तक घर नहीं गये हैं. फरार वारंटी गिरफ्तार शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मंझोलिया गांव के बौढ़न पासवान पिता स्व संतोषी पासवान जो स्थायी वारंटी था. मंगलवार की रात थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, अनि सुरेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया. बुधवार को बांका न्यायालय भेज दिया. नुक्कड़ नाटक का आयोजन शंभुगंज. बिहार शिक्षा परियोजना बांका के कला जत्था निदेशक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में प्रखंड क्षेत्र के तीन चिन्हित विद्यालय एनपीएस जमैयाचक बेलसीरा, मध्य विद्यालय वेलारी उर्दू, मध्य विद्यालय मिर्जापुर में बुधवार को शिक्षा का हक अधिकार तथा उदास मत हो रधिया नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. साथ ही 6 से 14 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें