बांका : बांका रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम जीआरपी को एक नाबालिग लड़की मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम में एक लड़की स्टेशन पर पहुंची थी. वह बांका-भागलपुर लोकल ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी.
काफी समय से लड़की को स्टेशन पर बैठा देख कर जीआरपी ने उक्त लड़की से पूछताछ की. इस दौरान लड़की ने बताया कि वह अपने घर पंजाब जा रही है.
जीआरपी ने लड़की की पहचान के लिए स्थानीय दुकान सहित आस-पास के लोगों को जानकारी दी. इस क्रम में स्टेशन परिसर में स्थित एक दुकानदार ने उक्त लड़की की पहचान कर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही लड़की के नाना टाउन थाना क्षेत्र के महेशाडीह निवासी कैलाश साह रेलवे स्टेशन पहुंचे.
कैलाश साह ने बताया कि इसका नाम सोनी कुमारी है. यह बचपन से ही नानी घर में रहती है. इसका पिता काकू साह पंजाब में नौकरी करता है. मंगलवार को ये गुस्सा होकर घर निकल गयी थी. परिजन आस-पास के गांव सहित अन्य जगहों पर खोजबीन कर रहे थे. इसके बाद उसके स्टेशन पर होने की सूचना मिली. वहीं जीआरपी ने लड़की को पहचान के बाद परिजन के हवाले कर दिया.