गांधी जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
गांधी व शास्त्री के बताये मार्ग पर चलें
गांधी जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित बांका : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जीवन पर प्रकाश डाला. इस में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, महेश्वरी […]
बांका : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया गया. कांग्रेस नेताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जीवन पर प्रकाश डाला.
इस में कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद यादव, कमलाकांत झा, संजय झा, नरेश झा, अजय कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, निकेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, जागेश्वर पासवान, सुरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्थानीय एमयूसीसी के प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी की तसवीर पर फूल माला अर्पित करते हुए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गांधी जी के कृत्यों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा समाज में गांधी जी के विचार धाराओं को बढ़ाने की अपील की.
इस मौके पर हरि नारायण सिंह, राजिक राज, सोनू कुमार सिंह सहित छात्र लालपरी मनोहर, संतोष कुमार, शुशील कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय व लोक शिक्षा केंद्र पर शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर गांधी जयंती मनायी गयी. लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय शंभुगंज, कसबा, वारसावाद, वेलारी, मिर्जापुर, विष्णुपुर, कदराचक आदि लोक शिक्षा केंद्र पर प्रेरक, भीटी द्वारा गांधी जयंती मनायी गयी.
लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय शंभुगंज में संकुल समन्वयक अशोक कुमार सिन्हा, शिक्षिका विशेखा कुमारी, अनिता कुमारी, मो आशिफ, वरीय प्रेरक सुमन कुमारी, प्रेरक विभाष कुमार, भीटी मनीषा कुमारी, शिवानी कुमारी, सपना कुमारी आदि द्वारा महात्मा गांधी चित्र पर पूष्प चढ़ाया साथ ही रघुपति राघव राजा राम जैसे गीत गाये.
मौके पर श्वेता कुमारी शर्मा, बलराम कुमार, अमित कुमार, सबिहा बेगम, नीरज वरुण कुमार शर्मा , सभी वरीय प्रेरक, प्रेरक ने कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं एसएसपीएस महाविद्यालयव शंभुगंज में गांधी जयंती का आयोजन प्राचार्य इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस मौके पर प्रो. रामानंद सिंह, प्रो. शंभु शरण सिंह, प्रो कृष्णदेव सिंह, महाविद्यालयव कर्मी वंशीधर सिंह आदि ने बापू के सत्य अहिंसा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर महाविद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.
वहीं प्रखंड परिसर स्थित गांधी के प्रतिमा पर गांधी जयंती के अवसर पर बीडीओ दीना मुर्मू द्वारा माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों को महात्मा गांधी के विचारों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर प्रखंड कर्मी, महेंद्र मंडल, ओम प्रकाश पासवान, उमेश कुमार, अंचल कर्मी मुकेश रजक, मनोज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement