18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से एक व्यक्ति की दिल्ली में मौत

एक छात्र डेंगू से पीड़ित होकर बांका लौटा बांका : डेंगू का प्रकोप िजले में बढ़ता ही जा रहा है. सूत्रों से िमली जानकारी के अनुसार शहर के िवजय नगर मोहल्ले के िसकंदर मंडल की मौत डेंगू से गुरुवार को िदल्ली में ही हो गयी है. वे िवगत दस िदन पूर्व िदल्ली िकसी काम से […]

एक छात्र डेंगू से पीड़ित होकर बांका लौटा

बांका : डेंगू का प्रकोप िजले में बढ़ता ही जा रहा है. सूत्रों से िमली जानकारी के अनुसार शहर के िवजय नगर मोहल्ले के िसकंदर मंडल की मौत डेंगू से गुरुवार को िदल्ली में ही हो गयी है.
वे िवगत दस िदन पूर्व िदल्ली िकसी काम से गये थे.
साथ ही िपछले छह-सात माह पूर्व प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के िलए िदल्ली गया बांका शहर के नया टोला मोहल्ले का छात्र भी बुधवार को डेंगू से पीड़ित होकर वापस अपने घर पहुंचा. मालूम हो िक िवपिन िबहारी िसंह का पुत्र अमित कुमार िसंह (22वर्ष) पढ़ाई के िलए िदल्ली िवश्वविद्यालय के समीप साकेत मोहल्ले में डेरा लेकर रहता था. वह वहां कुछ िदनों से बीमार चल रहा था. छात्र ने दिल्ली में ही 28 िसतंबर को डाक्टर से िदखाया.
डाक्टर ने छात्र का अन्य जांच के साथ डेंगू की जांच भी िलखा. जांच में छात्र का डेंगू पोजिटिव आया. जांच रिपोर्ट िमलते ही उक्त छात्र वापस अपने घर लौटा और गुरुवार को बांका सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा प्रणय कुमार घोष से िदखाने पहुंचा. डाक्टर ने छात्र के डेंगू की जांच करवायी, िजस पर सदर अस्पताल में उपलब्ध डेंगू किट से जांच की गयी.
लैब टेक्नीशियन िवजय कुमार गुप्ता एवं रविकांत कुणाल ने जांच की. रिपोर्ट पोजिटिव आया. जांच में छात्र के शरीर में 1.36 लाख प्लेटलेट्स पाया गया, जबकि स्वस्थ शरीर में डेढ़ लाख से चार तक प्लेटलेट्स होने चाहिए. डाक्टर ने बताया िक छात्र में डेंगू अभी प्रथम चरण में है. छात्र को भागलपुर रेफर कर िदया गया है.
मालूम हो िवगत एक माह के अंदर बांका सदर अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज एवं बौंसी में दो मरीज िमले हैं. डेंगू के मरीजों में एक ही बात सामान्य है िक डेंगू के जो भी मरीज बांका में िमले हैं. वे बांका िजले के रहने वाले जरूर हैं लेिकन वे िदल्ली या अन्य जगहों पर डेंगू से पीड़ित होकर लौटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें