21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा के दौरान एक महिला सिपाही मूर्छित

प्रतिनिधि : बांका जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्र के नामांकन के पांचवें दिन प्रत्याशी द्वारा नामांकन परचा दाखिल करने के बाद एनडीए के घटक दलों द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान में सभा आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करने सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार के पहुंचने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम […]

प्रतिनिधि : बांका जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्र के नामांकन के पांचवें दिन प्रत्याशी द्वारा नामांकन परचा दाखिल करने के बाद एनडीए के घटक दलों द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान में सभा आयोजित की गयी.

सभा को संबोधित करने सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार के पहुंचने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.

इसमें पुलिस बल सहित महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ड्यूटी पर तैनात एक महिला सिपाही मूर्छित हो गयी. वहां तैनात अन्य महिला कांस्टेबल ने सदर अस्पताल से संपर्क साध कर एंबुलेंस को बुलाया उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ लक्ष्मण पंडित द्वारा इलाज किया गया.

चिकित्सक ने बताया कि मरीज खतरे से बाहर है कमजोरी के कारण मूर्छित हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पुलिस कर्मी औरंगाबाद जिले के यमुना नगर साहपुर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह की पुत्री अंजनी कुमारी है. जो जिले में महिला पुलिस बल में कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें