Advertisement
साइकिल सवार की मौत, सड़क जाम
भागलपुर से देवघर जा रही थी राज लक्ष्मी बस कार्रवाई की मांग बांका : थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप गुरुवार को बस की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार समुखिया गांव निवासी धनेश्वर पंडित साइकिल पर सवार होकर किसी काम से […]
भागलपुर से देवघर जा रही थी राज लक्ष्मी बस
कार्रवाई की मांग
बांका : थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप गुरुवार को बस की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार समुखिया गांव निवासी धनेश्वर पंडित साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बांका आ रहे थे.
इसी दौरान अमरपुर की और से तेज रफ्तार में आ रही राज लक्ष्मी बस ने साइकिल में टक्कर मार दी. घटना में साइकिल सवार ने बस की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घायल व्यक्ति को देख कर बस चालक बस को लेकर भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआइ अरुण कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. इस संबंध में एसआइ श्री सिंह ने बताया कि राज लक्ष्मी बस ने टक्कर मारी है, जो भागलपुर से बांका होते हुए देवघर जा रही थी. इसी क्रम में समुखिया न्यू पुलिस लाइन के समीप साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement