यह शिविर सुबह के 8 बजे से दिन के 2 बजे तक विद्यालय प्रांगण में चली. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रएं व अभिभावक के साथ-साथ अन्य लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करायी. विद्यालय प्रांगण में यह शिविर पहली बार आयोजित की गयी. चिकित्सक एसके सुमन, हड्डी रोग विशेषज्ञ तेजारत अंसारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ अनिल कुमार, दंत चिकित्सक दिनेश पंडित, ममता पंडित के द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. चिकित्सक श्री सुमन ने बताया कि अधिकांश बच्चे वायरल फीवर, टाइफाइड एवं कुपोषण के शिकार हैं. उन्होंने बच्चों की चिकित्सकीय जांच के अलावा शुद्ध पानी का उपयोग तथा स्वच्छता को बनाएं रखने की सलाह दी. दंत चिकित्सक ने कम उम्र के बच्चों में होने वाले दांत से संबंधित रोगों के उपचार के एवं निदान के साथ-साथ मिठाई, बिस्कुट, चॉकलेट, कोल्ड ड्रिंक्स आदि के अत्यधिक सेवन से बचने की सलाह दी.
इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क जांच शिविर
बांका: शहर स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को शहर के अनुभवी चिकित्सक द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह के 8 बजे से दिन के 2 बजे तक विद्यालय प्रांगण में चली. इसमें विद्यालय के छात्र-छात्रएं व अभिभावक के साथ-साथ अन्य लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करायी. […]
बांका: शहर स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को शहर के अनुभवी चिकित्सक द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
साथ ही अन्य चिकित्सकों ने संबंधित रोगों से बचने की सलाह दी. विद्यालय के प्राचार्य एनके कर्ण ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों एवं अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आयी है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एस कींडो, विष्णु प्रधान, ममता सिंह, छात्र पंकज, कुंदन, अंकित, योगेश, साक्षी, मुस्कान, प्रशांत ने विशेष योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement