प्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड अंर्तगत हड़हार पंचायत के बीचकौड़ी गांव के मनोज मठपति ने जनता दरबार में जिलाधिकारी बांका को आवेदन देकर अंचलाधिकारी कटोरिया द्वारा न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन कर द्वितीय पक्ष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया गया है. वादी द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि मौजा मकना में खाता 03 एवं 07 तथा मौजा कठौन के खाता 248 में विभिन्न खसरा के अंर्तगत लगभग 15 बीघा जमीन पर गांव के विपक्षी गिरधारी झा पिता स्वर्गीय नागेंद्र झा के साथ न्यायालय में चल रहे मामले में वर्ष 2010 को अनुमंडल पदाधिकारी बांका द्वारा विवादित जमीन के आलोक में आदेश पारित कर अंचलाधिकारी कटोरिया को विवादित भूमि के प्रबंध के लिए रिसीवर नियुक्त किया गया था. लेकिन विपक्षी द्वारा स्थानीय प्रशासन को मेल में लेकर हर वर्ष फसल ऊपजाया जा रहा है, जिसका लेखा जोखा अंचलाधिकारी द्वारा आज तक न्यायालय को समर्पित नहीं किया गया है. वादी द्वारा जिलाधिकारी बांका से आग्रह किया गया है कि वर्ष 2010 से वर्ष 2014 तक कृषि से प्राप्त आय एवं व्यय का लेखा-जोखा न्यायालय में समर्पित करवाया जाये तथा वर्तमान कृषि वर्ष में विवादित भूमि पर कृषि कार्य के लिए न्यायालय का आदेश पालन करवाया जाये. इधर, इस संबंध में अंचलाधिकारी कटोरिया द्वारा पूछने पर बताया गया कि मेरी नियुक्ति कटोरिया में हाल में हुई है मुझे इस बाबत कोई जानकारी नहीं है जानकारी हासिल कर उचित कार्रवाही की जायेगी.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद मामले का निबटारा नहीं
प्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड अंर्तगत हड़हार पंचायत के बीचकौड़ी गांव के मनोज मठपति ने जनता दरबार में जिलाधिकारी बांका को आवेदन देकर अंचलाधिकारी कटोरिया द्वारा न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन कर द्वितीय पक्ष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया गया है. वादी द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि मौजा मकना में खाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement