29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के निरीक्षण में अनियमितता उजागर

बांका: जिले में चल रहे मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता को लेकर मंगलवार को मध्याह्न् भोजन के डीपीओ सुशीला शर्मा के द्वारा जिले के तीन प्रखंडों बांका, बाराहाट व रजाैन के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम सबसे पहले मध्य विद्यालय तेलिया पहुंचने पर देखा गया कि विद्यालय में […]

बांका: जिले में चल रहे मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता को लेकर मंगलवार को मध्याह्न् भोजन के डीपीओ सुशीला शर्मा के द्वारा जिले के तीन प्रखंडों बांका, बाराहाट व रजाैन के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम सबसे पहले मध्य विद्यालय तेलिया पहुंचने पर देखा गया कि विद्यालय में एमडीएम बन रहा था.

विद्यालय में एमडीएम कार्य संतोषप्रद पाया गया लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा शिकायत की गयी कि संवेदक के द्वारा जो एमडीएम बनाने के लिए जो चावल उपलब्ध कराया गया है. उसमें एक बोरी चावल सड़ा हुआ है.

इस पर डीपीओ ने सड़े हुए चावल का नमूना रखते हुए कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मटुकचक पहुंचने पर विद्यालय प्रधान द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए जाना है चूंकि विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे चलता है जिस कारण एमडीएम बंद है. विद्यालय का उपस्थिति पंजी सात दिनों का जाचोपरांत पाया कि विद्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति 88 प्रतिशत है. लेकिन निरीक्षण तिथि को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति मात्र 40 प्रतिशत ही पायी गयी. वही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय विनोबा नगर रजाैन को अपना भवन नहीं होने पर एमडीएम मध्य विद्यालय मोरामा में बनाया जा रहा था. लेकिन यहां भी सात दिनों में बच्चों की औसत उ पस्थिति 68 प्रतिशत थी. निरीक्षण तिथि को मात्र 50 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित पाये गये. इससे साफ प्रतीत होता है विद्यालय प्रधान द्वारा एमडीएम अनियमितता बरती जा रही है. अंत में मध्य विद्यालय मोरामा पहुंचने पर शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि जून 2014 से ही विद्यालय के नियमित शिक्षक अश्विनी कुमार मंडल जो प्रधानाचार्य के पद पर हैं. वो जून 2014 से ही विद्यालय से अनुपस्थित है. शिक्षकों ने बताया कि उनके द्वारा बोला गया था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम गुलाम गुप्ता के द्वारा शिक्षक नियोजन समिति रजाैन में उनका प्रतिनियोजन किया गया है. लेकिन उनके द्वारा शिक्षक नियोजन समिति जाने के बाद विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी भी शिक्षक को प्रभार नहीं दिया गया है. इस पर रजाैन के बीडीओ अमीत कुमार ने बताया कि मोरामा के प्रधानाध्यापक के विद्यालय से अनुपस्थिति की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है जिस पर उन्हें पत्र निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन पर रोक लगाया गया है. मालूम हो कि विद्यालय में एक नियमित एवं पांच नियोजित शिक्षक हैं. जिसमें कक्षा एक से लेकर 8 तक की पढ़ाई होती है. जिसमें मात्र 189 विद्यालय में नामांकित हैं. जब कि निरीक्षण तिथि को बच्चों की उपस्थिति 119 पायी गयी.

डीपीओ के द्वारा एमडीएम चख कर बोला गया कि एमडीएम में गुणवत्ता की पूर्णता कमी है. वही रसोइयां को ड्रेस में रहने की बात कही गयी. जिसमें रसोइया द्वारा कहा गया कि उनका ड्रेस फट गया है इस लिए वह ड्रेस में नहीं है. वहीं रसोइया को रसोई साफ रखने की हिदायत दी गयी. विद्यालय में एमडीएम के लिए रखे चावल की एक बोरी को डीपीओ के द्वारा तौल कराने पर पाया गया कि बोरी से तीन किलो चावल कम है. इस पर शिक्षकों ने बताया कि संवेदक के द्वारा सोमवार को ही चावल विद्यालय में मुहैया करायी गयी है. चावल कम संवेदक के द्वारा ही दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें